Tamin का आक्रामक शतक, बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन स्वीप

तमीम इकबाल (112) के आक्रामक शतक की बदौलत बंगलादेश ने बड़े स्कोर वाले तीसरे वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे को 12 गेंद शेष रहते 5 विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
Tamin का आक्रामक शतक, बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन स्वीप
Tamin का आक्रामक शतक, बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन स्वीपSocial Media

हरारे। कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) (112) के आक्रामक शतक की बदौलत बंगलादेश (Bangladesh) ने बड़े स्कोर वाले तीसरे वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने इस मुकाबले में 49.3 ओवर में 298 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन बंगलादेश (Bangladesh) ने 48 ओवर में ही पांच विकेट पर 302 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 97 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाये और इस मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) बने जबकि स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) का पुरस्कार दिया गया।

मेजबान टीम के लिए रेजिस चकाब्वा ने 84, सिकंदर राजा ने 57 और रयान बर्ल ने 59 रन बनाये। बंगलादेश की तरफ से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन-तीन और महमुदुल्लाह ने दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने आक्रामक शतक बनाकर अपनी टीम का काम आसान किया। नुरुल हसन ने नाबाद 45 और अफीफ हुसैन ने नाबाद 26 रन बनाकर बंगलादेश को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। हसन ने छह चौके लगाए जबकि हुसैन ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com