बायो-बबल में प्रशिक्षण से एक दूसरे के करीब आए टीम के सदस्य : गुरजंत सिंह

गुरजंत सिंह ने कहा, '' राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी हमने कभी प्रशिक्षण नहीं रोका। हम कड़ी मेहनत करते रहे और साथ बिताए पूरे समय में एक-दूसरे से संवाद करते रहे।
बायो-बबल में प्रशिक्षण से एक दूसरे के करीब आए टीम के सदस्य : गुरजंत सिंह
बायो-बबल में प्रशिक्षण से एक दूसरे के करीब आए टीम के सदस्य : गुरजंत सिंहSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय हॉकी टीम के लिए 47 मैच खेल चुके स्ट्राइकर गुरजंत सिंह का मानना है कि पिछले एक साल में ज्यादा समय साथ रहने और बायो-बबल में प्रशिक्षण ने खिलाड़ियों के बीच एक स्वाभाविक समझ पैदा की है और इससे टीम के सदस्य एक दूसरे के करीब आए हैं।

यूरोप और अर्जेंटीना के हालिया दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा रहे गुरजंत ने एक बयान में कहा, '' टीम एक यूनिट के रूप में काम कर रही है और यह यूरोप और अर्जेंटीना में सफलता के सबसे बड़े कारणों में से एक है। हम सभी एक साल से कैंप में एक साथ हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टीम ने लॉकडाउन के दौरान एक साथ इतना समय बिताया होगा। मुझे लगता है कि हर सदस्य का इतने लंबे समय तक एक साथ रहना प्लस पॉइंट्स में से एक है।"

स्ट्राइकर ने कहा, '' राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी हमने कभी प्रशिक्षण नहीं रोका। हम कड़ी मेहनत करते रहे और साथ बिताए पूरे समय में एक-दूसरे से संवाद करते रहे। मुझे लगता है कि इससे हमारे बीच एक स्वाभाविक समझ बन गई है और इसी वजह से टीम एक यूनिट के रूप में काम कर रही है। यूरोप और अर्जेंटीना के हमारे सफल दौरों के पीछे यह सबसे बड़ा कारण है। "

उन्होंने कहा, '' टीम में अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी। हम सभी में प्रदर्शन करने की भूख थी। हम अपनी सभी तैयारियों को परखना चाहते थे, खासकर अर्जेंटीना जैसी उच्च स्तरीय टीम के खिलाफ। हम वापसी के लिए उत्साहित थे। हमारी मानसिकता सकारात्मक थी और मुझे लगता है कि इसने हमें दौरों पर लय हासिल करने में हमारी मदद की।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com