10 साल बाद पाकिस्तान में होंगे टेस्ट मैच, जानिए किस टीम का है दौरा
10 साल बाद पाकिस्तान में होंगे टेस्ट मैच, जानिए किस टीम का है दौराSocial Media

10 साल बाद पाकिस्तान में होंगे टेस्ट मैच, जानिए किस टीम का है दौरा

पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुुशी की खबर सामने आ रही है, पाकिस्तान 10 साल बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुुशी की खबर सामने आ रही है क्योंकि पाकिस्तान 10 साल बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज इस बात को साफ कर दिया है कि, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान में होगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस सीरीज को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत रखा जाएगा। इन दोनों टेस्ट मैचों को कराची और रावलपिंडी में खेला जाएगा। कराची और रावलपिंडी में खेले जाने वाले इन दोनों टेस्ट मैचों को दिसंबर महीने में खेला जाना है।

कुछ दिन पूर्व श्रीलंका से खेली गई थी T20 सीरीज

कुछ दिन पूर्व श्रीलंका ने पाकिस्तान से T20 सीरीज भी खेली थी, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लिनस्वीप कर दिया था, पहले श्रीलंका को अक्टूबर महीने में टेस्ट मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन इसके बजाय श्रीलंका ने 3 अक्टूबर में T20 सीरीज खेली, अब दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें श्रीलंका की टीम को वापस पाकिस्तान सीरीज खेलने जाना है।

पाकिस्तान बोर्ड ने किया शुक्रिया अदा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और क्रिकेटर जाकिर खान ने बताया कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है, इससे पाकिस्तानी क्रिकेट का रुतबा सुरक्षित रहेगा, हम श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के आभारी हैं कि, उन्होंने इस सीरीज के लिए हां कर दी है, इस फैसले के बाद पीसीबी को पाकिस्तान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए वापसी करने में सहूलियत मिलेगी।

कुछ दिन पूर्व सीमित ओवर के खेल के लिए श्रीलंका के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम पाकिस्तान दौरे से वापस ले लिया था।

आपको बता दें कि साल 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तानी दौरे पर थी, तभी आतंकी हमला होने की वजह से श्रीलंकाई टीम को और उनके खिलाड़ियों को घायल होना पड़ा था, तब से ही पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट बंद चल रहा है।

अब इस बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा जो कि क्रिकेट प्रशंसकों और पाकिस्तानी बोर्ड के लिए बड़ी बात है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com