क्रिकेट की बदहाली, मोरोए सस्पेंड, स्पॉन्सर-साका सब नाराज

“क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सामाजिक एवं नैतिक और वित्तीय मामलों की समिति की रिपोर्ट के आधार पर मोरो के निलंबन का फैसला लिया गया है।”
Thabang Moroe
Thabang MoroeSocial Media

हाइलाइट्स :

  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में मची उठा-पटक

  • इंग्लैंड के आने से पहले ही CSA बोर्ड हुआ बोल्ड

  • दफ्रीका का प्रमुख स्पॉन्सर स्टैंडर्ड बैंक भी नाराज

  • टीम चयन प्रक्रिया पर उठ रहे थे कई गंभीर सवाल

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को चीफ एग्जीक्यूटिव थबांग मोरोए को बोर्ड का परिचालन ठीक से नहीं करने और कदाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया। आरोप है कि, मोरोए के गलत निर्णयों के कारण संस्था को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे बढ़ा दबाव :

गौरतलब है मोरो के निलंबन की घोषणा के पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA-साका) ने मोरो और पूरे CSA बोर्ड से देश में क्रिकेट की बदहाली के आरोपों पर इस्तीफा देने कहा था। वहीं एक बड़े स्पॉन्सर ने भी अपने अनुबंध को रीन्यू न करने की बात कहकर सीएसए को बड़ा झटका दिया है। इसके अलावा सीएसए के प्रमुख प्रांतीय सहयोगियों में से एक, गौतेंग लायंस ने भी मोरो और बोर्ड के इस्तीफे के लिए कहा था।

समर्थन का दावा :

गौतेंग ने उन सात अन्य सहयोगी संगठनों के समर्थन का भी दावा किया, जो बोर्ड का चुनाव करने वाली 14 सदस्यीय परिषद में बहुमत बदलने का मजबूत आह्वान करेंगे। CSA ने एक बयान में कहा कि मोरो को CSA की सामाजिक और नैतिकता समिति और लेखा परीक्षा और जोखिम समिति की रिपोर्टों के बाद पूर्ण वेतन पर "एहतियाती निलंबन" पर रखा गया। अब इस मामले में एक स्वतंत्र ऑडिट होगा।

निलंबन का कारण :

सीएसए ने इस अहम निर्णय के बारे में बताया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सामाजिक एवं नैतिक और वित्तीय मामलों की समिति की रिपोर्ट के आधार पर मोरो के निलंबन का फैसला लिया गया है। इससे पहले साका ने मोरो और पूरे सीएसए बोर्ड का इस्तीफा मांगा था।

ICC के अनुभवी से संपर्क :

अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन से कार्यकारी मुख्य कार्यकारी की नियुक्ति के बारे में परामर्श करने के भी संकेत मिल रहे हैं। साका के मुख्य कार्यकारी टोनी आयरिश ने कहा, ‘‘ परिचालन और बोर्ड स्तर पर बेहद ही खराब लीडरशिप ने क्रिकेट को इस दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया।’’

साका ने शुक्रवार सुबह एक बैठक के बाद जारी एक बयान में एक सक्षम कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति और सीएसए के मामलों की एक स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा। जिसमें संगठन की वित्तीय स्थिति की पूरी समीक्षा शामिल है। हालांकि साका ने सप्ताह की शुरुआत में ही कार्रवाई की संभावना जताई है।

इंग्लैंड दौरे से पहले- आयरिश ने भरोसा जताया है कि, ऐसी कार्रवाई केवल अंतिम उपाय के रूप में की जाएगी और इंग्लैंड के आगामी दौरे के दौरान लागू नहीं होगी।

"हम प्रोटीज और इंग्लैंड की इस सीरीज़ में दोनों देशों के कई प्रशंसकों, मीडिया और कमर्शियल पार्टनर्स के साथ-साथ सीरीज़ के महत्व के मुद्दे पर गंभीर हैं।"

टोनी आयरिश, मुख्य कार्यकारी, साका

इंग्लैंड दौरा :

आयरिश ने कहा कि, इंग्लैंड दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अनुभवी, विश्वसनीय और क्रिकेट जगत के प्रतिष्ठित लोगों को शामिल करना काफी अहम काम है। गौरतलब है कि, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच चार में से पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिसके बाद एक दिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच होंगे।

आयरिश के मुताबिक हम जानते हैं कि, खिलाड़ी अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर 110 फीसदी तक देंगे। लेकिन उसके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि, टीम के साथ उचित पेशेवर और अनुभवी जानकारों का भी मार्गदर्शन हो।

"प्रोटीज को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का सामना करना पड़ेगा,"

टोनी आयरिश, मुख्य कार्यकारी, साका

आयरिश ने सीएसए की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि, जिस तरह से आज की तारीख तक कामकाज चलता रहा है उसका नतीजा कुछ हासिल नहीं है। यह स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पर भी कहा कि, जैसा कामकाज चल रहा था ऐसे में खिलाड़ियों को अज्ञात चयनकर्ताओं द्वारा चुने जाने के कयास लगना लाजिमी है।

इससे पहले राष्ट्रीय टीम को प्रायोजित करने वाले स्टैंडर्ड बैंक के एक प्रवक्ता ने घोषणा की थी कि, वे सीएसए के साथ अपने समझौते का नवीनीकरण नहीं करेंगे।

"सीएसए में हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर, जो कि लंबे समय से चली आ रही समस्याओं की परिणति है, ने स्टैंडर्ड बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। इससे अपनी साझेदारी को नवीनीकृत नहीं करने का फैसला किया है।"

थुलानी सिबेको, चीफ मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर, स्टैंडर्ड बैंक

गौरतलब है; सेंट्रल गौतेंग लायंस बोर्ड ने गुरुवार रात बैठक के बाद बोर्ड और मोरो के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी। सीएसए बोर्ड ने मोरो के कार्यकाल में पांच पत्रकारों की मान्यता वापस लेने के बाद उपजे नाट्यक्रम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की हुई आलोचना के बारे में चर्चा करने के लिए शनिवार को आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के पहले ही बोर्ड के दो स्वतंत्र सदस्यों ने इस्तीफा भी दे दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com