थम्स अप ने मोहम्मद सिराज के साथ की भागीदारी

कोका-कोला इंडिया के देसी ब्रांड थम्स अप ने टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों 2020 से 'तूफानी' उत्साह का जश्न मनाने के बाद, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ भागीदारी की है।
थम्स अप ने मोहम्मद सिराज के साथ की भागीदारी
थम्स अप ने मोहम्मद सिराज के साथ की भागीदारीSyed Dabeer Hussain - RE

नई दिल्ली। कोका-कोला इंडिया के देसी ब्रांड थम्स अप ने टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों 2020 में प्तपलटदे और प्ततानेपलटदे अभियानों से 'तूफानी' उत्साह का जश्न मनाने के बाद, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ भागीदारी की है। कंपनी अब अपने प्तपलटदे अभियान के जरिए मोहम्मद सिराज की दृढ़ता और लगन को सम्मान दे रही है। यह नॉन-अल्कोहोलिक बेवरेज पार्टनर के रूप में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ थम्स अप की भागीदारी का विस्तार है। इस भागीदारी के माध्यम से थम्स अप खेलों के लिए अपनी लंबे समय की प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहा है और असली नायकों की कड़ी मेहनत और समर्पण की कहानिया बयां कर रहा है।

कोका-कोला इंडिया एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष तथा मार्केटिंग हेड अर्नब रॉय ने कहा भागीदारी की घोषणा पर कहा, ''कोका-कोला कंपनी ओलंपिक खेलों की सबसे लंबे समय की कॉर्पोरेट पार्टनर रही है। पैरालंपिक खेलों और आईसीसी विश्व कप के साथ हमारी हालिया भागीदारी अपने उपभोक्ताओं के खुशी के पलों और मौकों का हिस्सा बनने की हमारी फिलोसॉफी को दिखाती है। अनोखे और यादगार पल देने की क्रिकेट की योग्यता उसे हमारे लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाती है, ताकि हम दुनियाभर के खेल प्रेमियों से जुड़ सकें। इस रोमांचक सफर में हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। यह देखना प्रेरक है कि सिराज जैसे असाधारण लोगों ने असल जिंदगी की चुनौतियों पर कैसे जीत हासिल की और बाद में देश का गौरव बढ़ाया। ऐसी प्रेरक कहानियां हमारे ब्रांड के जोश से मेल खाती हैं।"

सिराज ने इस बारे में कहा, ''मैं थम्स अप के साथ जुड़कर और मेरी जिंदगी का सफर और अनुभव दिखाने के लिए यह प्लेटफॉर्म पाकर आभारी हूं। यह भागीदारी मेरे दिल के करीब है, क्योंकि यह हमारे साझा लक्ष्य पर आधारित है। हमारा लक्ष्य है कि भारतीयों को सीमाएं लांघने और कल्पना से परे की उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुझे यकीन है कि यह भागीदारी क्रिकेट के प्रशंसकों के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ेगी। यह भागीदारी उस लचीलेपन, उत्साह और कड़ी मेहनत को दिखाएगी, जो विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले खिलाड़ी अपनी चुनौतियों से जीतने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिखाते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com