जापान की मंत्री ने कहा किसी भी हाल में अगले वर्ष होना चाहिए ओलंपिक

मंत्री सेको हाशिमोतो द्वारा बयान दिया गया और कहा कि टोक्यो ओलंपिक किसी भी हाल में किसी भी कीमत पर अगले वर्ष आयोजित होना चाहिए।
Tokyo Olympic
Tokyo Olympic Social Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक को अगले वर्ष तक के लिए स्थगित किया गया है। इसे लेकर जापान की ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो द्वारा बयान दिया गया और कहा कि टोक्यो ओलंपिक किसी भी हाल में किसी भी कीमत पर अगले वर्ष आयोजित होना चाहिए। जापान की यह मंत्री जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, संवाददाता सम्मेलन में ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो ने कहा कि खेलों से जुड़े सभी लोग इसकी तैयारी के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं, सभी एथलीट भी परिस्थितियों के मुताबिक अगले वर्ष को ध्यान में रखकर प्रयासरत हैं।

जापान की मंत्री ने दिया यह बयान

जापान की मंत्री सेको हाशिमोतो ने कहा कि खेलों से जुड़े सभी लोग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। सभी एथलीटों परिस्थितियों के मुताबिक अपना काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें किसी भी कीमत पर खेलों को आयोजित करना ही होगा। मैं कोरोना वायरस के खिलाफ किए गए उपायों के सभी प्रयासों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।

आईओसी (IOC) के उपाध्यक्ष ने भी दिया था यह बयान

जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने भी जापान की ओलंपिक मंत्री से मिला जुला बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा चाहे तब वैश्विक महामारी रहे या ना रहे। आईओसी के उपाध्यक्ष के मुताबिक अगले वर्ष 23 जुलाई से ओलंपिक प्रतियोगिता शुरू हो रही है। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इसे अगले साल तक स्थगित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com