प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शीर्ष क्रम का चलना जरूरी : डेविड वॉर्नर
मुंबई। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी करार दिया है। इस वक्त अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर है, लेकिन गुरुवार को अगर वह सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दे देते हैं तो वह चौथे पायदान पर पहुंच सकते हैं।
अंक तालिका में इस वक्त सांप सीढ़ी के खेल जैसी स्थिति पनप गई है, वॉर्नर का मानना है कि उनकी टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अपने आगामी सभी मुकाबले जीतने होंगे। वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटिल्स की औपचारिक विज्ञप्ति में कहा, ''फाइनल में प्रवेश करने के लिए हमें यहां से हर मुकाबला जीतना होगा।
मुकाबला काफी कड़ा है, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमें अपने अगले दो मैच खेलने हैं और यह दोनों ही टीमें अंक तालिका में हमारे इर्द गिर्द ही मंडरा रही हैं। हम सनराइजर्स को हराकर आगे जरूर निकल सकते हैं, लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स का भी हमारे लिए हारते रहना भी जरूरी है। इस समय तालिका काफी भरी हुई है और आने वाले दिनों में यह और भी दिलचस्प होने वाली है।''
वॉर्नर ने कहा, ''स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने या लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुझे, उन्हें (शॉ) या मिच में से किसी एक को 80 या 90 रन या शतक जड़ना जरूरी है। अधिकतर टीमों का ध्यान इसी ओर केंद्रित है, वही टीम अच्छा कर रही हैं, जिनका शीर्ष क्रम अच्छे रन स्कोर कर रहा है। विशेषकर दो खिलाड़ी तो जाहिर तौर पर रन बना रहे हैं और यही जीत हासिल करने की सबसे अहम कड़ी भी होती है।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।