इंडिया ओपन 2023 में भारतीय चुनौती की राह कठिन
नई दिल्ली। अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेली जाने वाली योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 के पुरूष एकल में भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन को एक क्वार्टर में रखा गया है, जिसके चलते क्वार्टर फाइनल में इनमे से सिर्फ एक खिलाड़ी को जाने का मौका मिलेगा वहीं पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का मुकाबला शुरुआती दौर में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से होगा।
एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सीरीज का हिस्सा योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन को इस साल सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है, जिसका मतलब है कि विश्व बैडमिंटन के लगभग सभी शीर्ष सितारे यहां केडी जाधव इंडोर हाल में एक्शन में नजर आयेंगे। भारत को खिताब दिलाने की उम्मीदें किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन की तिकड़ी पर टिकी हैं, लेकिन ड्रॉ के अनुसार उनमें से केवल एक खिलाड़ी ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की स्थिति में होगा है। गत विजेता लक्ष्य सेन हमवतन प्रणय के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले जब डेनमार्क ओपन में लक्ष्य और प्रणय ने आखिरी बार मुकाबला किया था तो लक्ष्य ने जीत हासिल की थी।
महिला एकल में पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पहली बार कोर्ट में नजर आयेंगी, जहां उनका मुकाबला सुपनिदा कटेथोंग से होगा, वहीं साइना नेहवाल डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप महिला एकल ड्रॉ में अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। युगल मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी डेनमार्क के जेप्पे नाय और लासे मोल्हेडे से भिड़ेगी। इस क्वार्टर में दुनिया की नंबर दो जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।