IPL के वह पांच मैच जब बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में बदल दिया गेम
IPL के वह पांच मैच जब बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में बदल दिया गेमSyed Dabeer Hussain - RE

IPL के वह पांच मैच जब बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में बदल दिया गेम

कोलकाता आखिरी ओवर में सबसे अधिक रन चेस करने वाली टीम बन गई है। तो चलिए आज हम आईपीएल में आखिरी ओवर में किए 5 सबसे सफल रन चेस के बारे में जानेंगे।

KKR vs GT : कहते हैं कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। आपको साल 2016 में हुए टी20 विश्वकप का फाइनल तो याद ही होगा जब वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के जड़कर लगभग हार चुके मैच को जीता दिया था। रविवार को आईपीएल में एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगातार लगा कर कोलकाता को हारा हुआ मैच जीता दिया। इसी के साथ कोलकाता आखिरी ओवर में सबसे अधिक रन चेस करने वाली टीम बन गई है। तो चलिए आज हम आईपीएल में आखिरी ओवर में किए 5 सबसे सफल रन चेस के बारे में जानेंगे।

गुजरात टाइटन्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स :

दरअसल रविवार को गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। कोलकाता को यह मैच जीतने के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रन की दरकार थी। ऐसे में मैच जीतना लगभग असंभव लग रहा था। लेकिन रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर इस असंभव काम को संभव कर दिखाया।

डेक्कन चार्जर्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स :

साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए एक मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स 19 ओवर में 140 रन ही बना पाई थी। ऐसे में डेक्कन चार्जर्स को जीतने के लिए 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

गुजरात टाइटन्स VS सनराइजर्स हैदराबाद :

साल 2022 में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटन्स 19 ओवर में 174 रन ही बना पाई थी। ऐसे में गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। इस स्थिति में राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने मिलकर आखिरी ओवर में 25 रन बना डाले और मैच जीत लिया।

पुणे वारियर्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :

साल 2012 में पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच में पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे। ऐसे में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 24 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

मुंबई इंडियंस VS केकेआर-

साल 2011 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच हुए मैच में मुंबई ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com