आईटीएफ वर्ल्ड टूर : एविगेनी डॉन्सकॉय ने जीता एकल खिताब
आईटीएफ वर्ल्ड टूर : एविगेनी डॉन्सकॉय ने जीता एकल खिताबSocial Media

आईटीएफ वर्ल्ड टूर : एविगेनी डॉन्सकॉय ने जीता एकल खिताब

रूस के एविगेनी डॅान्सकाॅय ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ वर्ल्ड टूर के एकल मुकाबले के फाइनल में यूक्रेन के खिलाड़ी एरिक वैनशेलबोइम को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। एटीपी एकल रैकिंग में दुनिया के 65वें नंबर के खिलाड़ी रूस के एविगेनी डॅान्सकाॅय ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ वर्ल्ड टूर के एकल मुकाबले के फाइनल में यूक्रेन के खिलाड़ी एरिक वैनशेलबोइम को सीधे सेटों 6-2,7-5 में हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

प्रतियोगिता में शीर्ष वरीय डॉन्सकॉय का भारत में ये लगातार दूसरे हफ्ते में दूसरा आईटीएफ खिताब है। इससे पहले के हफ्ते में वो आईटीएफ दिल्ली के चैंपियन भी बने थे। इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) आज हुए फाइनल मुकाबले में पहले सेट में एविगेनी डॉन्सकॉय ने अपने प्रतिद्वंदी को टिकने ही नहीं दिया। उन्होंने एक के बाद एक विनर की झड़ी लगाते हुए पहला सेट 6-2 से जीत लिया। दूसरे सेट में युक्रेन के खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट की शुरुआत से अपना खेल ही बदल दिया। डिफेंस की जगह अटैकिंग खेलते हुए 10वें गेम तक स्कोर बराबरी का रखा। मैच के आखिरी दो गेम में डॉन्सक्वाय ने अपने अनुभव और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया और दोनों गेम जीतकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

डॉन्सक्वाय ने जीत के बाद अपने प्रतिद्वंदी यूक्रेन के एरिक वैनशेलबोइम की तारीफ की और कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। विजेता और उपविजेता को विनर और रनर अप की ट्राफी देकर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव खेल और यूपी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने सम्मानित किया। सहगल ने कहा कि इस टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए अब यूपीटीए को और भी बड़े अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आयोजित कराने का हौसला मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में खेल के बड़े आयोजन और खेल के प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co