क्रिकेट: आईपीएल नौ अप्रैल को शुरु होगा, छह शहरों में खेला जाएगा
राज एक्सप्रेस। आईपीएल का 14वां संस्करण नौ अप्रैल से शुरू होने वाला है और यह देश के छह शहरों में खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट लीग चरण के दौरान तटस्थ स्थलों पर खेला जाएगा। शुरूआती दौर के मैच दर्शकों के बिना होंगे और दर्शकों को अनुमति देने का फैसला बाद के चरण में लिया जाएगा। आईपीएल के मैच छह शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। सभी मैच तटस्थ स्थलों पर होंगे और दर्शकों के बिना ही होंगे।
आईपीएल 13वां संस्करण वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत से बहार (दुबई) आयोजित किया गया था, जिसे कि मुंबई इंडियंस ने जीता था। समझा जाता है कि बीसीसीआई आईपीएल का इस्तेमाल इस साल अक्टूबर-नवम्बर में भारतीय जमीन पर होने वाले टी-20 विश्व कप के अभ्यास के तौर पर कर रहा है और यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी एहतियातन कदम सही तरीके से अपनी जगह पर हैं।
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चेन्नई में भिड़ेगी। प्लेऑफ और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले जाएंगे। फाइनल 30 मई को होगा। इस सत्र में 11 डबल हैडर होंगे और दिन के मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे जबकि शाम के मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे। डबल हैडर के मैच भारत में आईपीएल के आम तौर के समय से आधा घंटे पहले ही शुरू होंगे।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।