ट्रेवर बेलिस होंगे पंजाब किंग्स के हेड कोच
ट्रेवर बेलिस होंगे पंजाब किंग्स के हेड कोचSocial Media

ट्रेवर बेलिस होंगे पंजाब किंग्स के हेड कोच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में ट्रेवर बेलिस पंजाब किंग्स के हेड कोच की भूमिका में नजर आयेंगे।

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League - IPL) के अगले संस्करण में ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। अनिल कुबंले (Anil Kumble) के फ्रेंचाइजी से अलग होने के करीब एक महीने बाद शुक्रवार को यह घोषणा की गयी है। वर्ष 2019 में विश्व कप विजेता इंग्लैंड की जीत में ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) का अहम योगदान रहा है। वह 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल (IPL) खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे। उस समय हालांकि वह सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। इसके अलावा बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर की खिताबी जीत में बेलिस के योगदान को नजरअंदाज नहीं जा सकता है।

ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके है। वर्ष 2020 में उनके कोच रहते टीम ने आईपीएल (IPL) में तीसरा स्थान हासिल किया था हालांकि पिछला साल उनके लिये सुखद नहीं रहा था जब उनकी टीम 14 मुकाबलों में मात्र तीन में ही जीत हासिल कर सकी। अपनी नई भूमिका के बारे में ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) ने कहा, ''पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कोच नियुक्त होने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। सफलता की भूख वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्रतिभाशाली टीम का हिस्सा बनना वास्तव में रोमांचक होगा। "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com