सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने पर स्टीव बकनर बोले हो गई थी बड़ी भूल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग के लिए मशहूर पूर्व अंपायर स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने सचिन तेंदुलकर को लेकर चर्चा की...
सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने पर स्टीव बकनर बोले हो गई बड़ी भूल
सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने पर स्टीव बकनर बोले हो गई बड़ी भूलSocial Media

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग के लिए मशहूर पूर्व स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने सचिन तेंदुलकर को लेकर चर्चा की और उन्होंने यह माना कि सचिन तेंदुलकर को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार गलत आउट दे दिया था। इन दो किस्सों को सुनाते हुए उन्होंने बताया कि उनसे किस तरह गलती हुई और उन्हें इस बात का पछतावा आज भी है। साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को आउट देना और 2005 में भारत के ईडन गार्डन मैदान पर सचिन तेंदुलकर को आउट देना, स्टीव बखनर को आज भी सही नहीं लगता।

साल 2003 और 2005 की है बात

साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जेसन गिलेस्पी की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को स्टीव बकनर द्वारा आउट करार दे दिया गया था। जिसके बाद साल 2005 में ईडन गार्डन मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान अब्दुल रज्जाक की गेंद पर भी सचिन तेंदुलकर को स्टीव बकनर द्वारा गलत आउट दे दिया गया था।

स्टीव बकनर ने बताया पुराना किस्सा, बोले हुई गलती

अंतर्राष्ट्रीय पूर्व अंपायर स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने बारबाडोस के मेसन एंड गेस्ट नाम के के रेडियो कार्यक्रम में बात की, जहां उन्होंने कहा कि, सचिन को दो बार आउट देना बड़ी गलती थी। मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलती करना चाहता है, यह उसके साथ रहती हैं और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है।

उन्होंने इस बातचीत में यह भी स्वीकार किया कि गलती इंसान ही करता है और एक बार ऑस्ट्रेलिया में मैंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था और गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी।

पूर्व अंपायर स्टीव बकनर (Steve Bucknor) ने आगे कहा कि एक और बार भारत में मैंने सचिन को कैच आउट दे दिया था, लेकिन गेंद बल्ले से नहीं लगी थी और विकेटकीपर के पास चली गई थी।

वह मैच ईडन गार्डन पर था, ईडन गार्डन पर भारत में बल्लेबाजी होती है, तब आप सुन नहीं सकते। क्योंकि वहां एक लाख के करीब दर्शक मौजूद होते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय पूर्व अंपायर स्टीव बकनर ने कहा कि वह गलतियां थी, जिनको लेकर मैं काफी नाखुश हूं, इंसान गलती करता है और गलती मानना जिंदगी का हिस्सा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com