Under 19 Asia Cup : अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा भारत सेमीफाइनल में

भारतीय पुरुष अंडर-19 क्रिकेट टीम सोमवार को यहां अपने आखिरी रोमांचक ग्रुप चरण मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा कर अंडर-19 एशिया कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
Under 19 Asia Cup : अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा भारत सेमीफाइनल में
Under 19 Asia Cup : अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा भारत सेमीफाइनल मेंSocial Media

दुबई। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और राज बावा के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष अंडर-19 क्रिकेट टीम सोमवार को यहां अपने आखिरी रोमांचक ग्रुप चरण मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा कर अंडर-19 एशिया कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत ने टॉस जीत कर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कप्तान सुलेमान सैफी और एजाज अहमद अहमदजई के शानदार अर्धशतकों से चार विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने हालांकि 48.2 ओवर में छह विकेट खोते हुए 262 रन बना कर इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

अफगानिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर एजाज अहमद अहमदजई ने एक चौके और सात छक्कों की मदद से 68 गेंदों पर 86 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान सुलेमान सैफी ने सात चौकों और एक छक्के के सहारे 86 गेंदों पर 77 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उनके अलावा बिलाल सामी और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बंगलादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। बंगलादेश और श्रीलंका मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में एक-दूसरे के सामने होंगे।

दुबई की पिच पर 260 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। इनफार्म सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने साथी ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसने मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया, हालांकि इसके बाद लगातार गिरे कुछ विकेटों के चलते भारत की स्थिति बिगड़ने लगी। 104 पर एक विकेट गिरने के बाद 116 के स्कोर पर भारत को दो और झटके लगे, लेकिन फिर फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर राज बावा ने पारी को संभाला और कौशल तांबे के साथ टीम को जीत दिलाई। हरनूर ने नौ चौकों की मदद से 74 गेंदों पर 65, राज बावा ने दो चौकों की बदौलत 55 गेंदों पर नाबाद 43, कौशल तांबे ने चार चौकों के सहारे 29 गेंदों पर नाबाद 35 और अंगक्रिश ने पांच चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 35 रन बनाए। बावा और कौशल ने राजवर्धन हैंगरगेकर और विक्की ओस्तवाल के साथ गेंदबाजी में एक-एक भी विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com