Unmukt Chand ने अमेरिकी लीग क्रिकेट के साथ किया करार

अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2021 सीजन के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Unmukt Chand ने अमेरिकी लीग क्रिकेट के साथ किया करार
Unmukt Chand ने अमेरिकी लीग क्रिकेट के साथ किया करारSocial Media

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2021 सीजन के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप में मॉर्गन हिल आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोशल लैशिंग्स के खिलाफ सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए पदार्पण करेंगे।

लीग वेबसाइट के अनुसार 28 वर्षीय उन्मुक्त ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में स्थानांतरण कर लिया है और अगली पीढ़ी के अमेरिकी क्रिकेटरों के साथ खेलकर और उन्हें सलाह देकर अमेरिका में क्रिकेट के विकास का समर्थन करने के लिए मेजर लीग क्रिकेट के साथ बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्मुक्त ने कहा, मैं अमेरिकी क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास और मेजर लीग क्रिकेट के शुभारंभ का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में अगला कदम उठाकर खुश हूं। मैं इस सप्ताहांत में माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेलने और खाड़ी क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं, जहां मैंने पहले ही क्रिकेट के लिए प्रभावशाली जुनून देखा है।

उल्लेखनीय है कि माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका के 27 शहरों पर आधारित टीमों के लिए एक राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसे इस गर्मी में शुरू किया गया है। प्रतियेागिता में 26 स्थानों पर 200 से अधिक मैच होंगे, जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी मौजूद होंगे। यह चैंपियनशिप अमेरिका में क्रिकेट की आधारभूत संरचना रखेगी, जो मेजर लीग क्रिकेट और देश की राष्ट्रीय टीम को मार्ग प्रदान करेगी। प्रतियोगिता के लिए कुल 250000 डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की गई है जो अमेरिकी क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा पर्स ऑफर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com