भारत में पैरीस ओलंपिक प्रसारित करेगा वायाकॉम18
भारत में पैरीस ओलंपिक प्रसारित करेगा वायाकॉम18Social Media

भारत में पैरीस ओलंपिक प्रसारित करेगा वायाकॉम18

भारतीय प्रसारक वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के प्रसारण के लिये विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिये है।

लुसाने। भारतीय प्रसारक वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम18) ने बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के प्रसारण के लिये विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आईओसी ने बताया कि वायाकॉम18 ने शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल गैंगवोन 2024 के गैर-अनन्य प्रसारण अधिकार भी हासिल कर लिये हैं। बयान में कहा गया है कि वायाकॉम18 इस समझौते के तहत टेलिविजन के अलावा अन्य मंचों पर भी खेलोंं का मुफ्त प्रसारण करेगा।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने कहा, भारत और उपमहाद्वीप के प्रशंसक वायकॉम18 के साथ इस साझेदारी के जरिये ओलंपिक खेलों का जादू देख सकेंगे। यह नया मीडिया अधिकार समझौता हमें इन देशों के प्रशंसकों और युवाओं को ओलंपिक खेलों और ओलंपिक मूल्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा। वायकॉम18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल जयराज ने कहा, भारत में ओलंपिक आंदोलन मजबूत हो रहा है। यह भारतीय एथलीटों के शानदार पदक जीतने वाले प्रदर्शन, उनकी प्रेरक कहानियों और देश में बढ़ती खेल संस्कृति से प्रेरित है। हमें खुशी है कि हम अपने कई मंचों के माध्यम से प्रत्येक भारतीय को लाइव ओलंपिक प्रसारण पेश कर सकते हैं।

ओलंपिक खेल 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई 2024 से किया जायेगा, जबकि शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 दक्षिण कोरिया के गैंगवोन में 19 जनवरी 2024 से आयोजित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com