विजय हजारे ट्रॉफी: ईशान के विस्फोटक 173 रन से झारखंड 324 रन से जीता

कप्तान और ओपनर ईशान किशन की 173 रन की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने मध्य प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में शनिवार को 324 रन से हरा दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी: ईशान के विस्फोटक 173 रन से झारखंड 324 रन से जीता
विजय हजारे ट्रॉफी: ईशान के विस्फोटक 173 रन से झारखंड 324 रन से जीताSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान और ओपनर ईशान किशन की 173 रन की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने मध्य प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में शनिवार को 324 रन से हरा दिया। ईशान ने मात्र 94 गेंदों पर 19 चौके और 11 छक्के उड़ाते हुए 173 रन की आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 422 रन का विशाल स्कोर बनाया। मध्य प्रदेश की टीम इसके जवाब में 18.4 में मात्र 98 रन पर ढेर हो गयी। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट झटके। झारखंड को इस जीत से चार अंक मिले।

गुजरात तीन विकेट से जीता :

सूरत (वार्ता) ध्रुव रावल 38, भार्गव मेरई 38, हेत पटेल 35 और चिराग गांधी 32 के उपयोगी योगदान से गुजरात ने छत्तीसगढ़ को एलीट ग्रुप ए मैच में तीन विकेट से हरा दिया। छत्तीसगढ़ ने शशांक चंद्राकर की 92 रन की शानदार पारी से 48.5 ओवर में 231 रन बनाये जबकि गुजरात ने 48.1 ओवर में सात विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात को इस जीत से चार अंक मिले।

रेलवे ने बिहार को 10 विकेट से हराया :

अलूर (वार्ता) मृनाल देवधर के नाबाद 105 और प्रथम सिंह के नाबाद 72 रन की बदौलत रेलवे ने बिहार को एलीट ग्रुप सी मैच में 10 विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये। बिहार की टीम निचले क्रम के बल्लेबाज अनुज राज के 72 रन की बदौलत 189 रन तक ही पहुंच पायी जबकि रेलवे ने 29 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 190 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com