विक्रम राठौर,म्हाम्ब्रे और टी दिलीप होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विक्रम राठौर, पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप को क्रमश: भारतीय टीम का बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त करने के लिए तैयार हैं।
विक्रम राठौर,म्हाम्ब्रे और टी दिलीप होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य
विक्रम राठौर,म्हाम्ब्रे और टी दिलीप होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्यSocial Media

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विक्रम राठौर, पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप को क्रमश: भारतीय टीम का बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त करने के लिए तैयार है। सभी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अधीन काम करेंगे, जिन्होंने तीनों को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

समझा जाता है कि तीनों का इंटरव्यू गुरुवार को हुआ था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित संविधान के अनुसार चयनकर्ताओं को कोचों का चयन करना होगा और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को मुख्य कोच का चयन करना होगा, लेकिन इन नियुक्तियों की प्रक्रिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

समझा जाता है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), अंडर-19 और भारत ए टीमों में द्रविड़ के साथ लंबे जुड़ाव के चलते म्हाम्ब्रे की नियुक्ति अपेक्षित थी। द्रविड़ ने खुद स्वीकार किया है कि वह 49 वर्षीय म्हाम्ब्रे के साथ काम करने में सहज हैं, जिन्होंने 90 के दशक के अंत में भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेले थे।

वहीं 52 वर्षीय राठौर भी एक स्वचालित पसंद थे, क्योंकि उन्हें भारतीय टीम से अच्छी समीक्षा मिली थी। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने इस पद के लिए पुन: आवेदन किया है। वहीं हैदराबाद के फील्डिंग कोच दिलीप ने जुलाई में द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका की यात्रा की थी, इसलिए वह द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनेंगे। संयोगवश निवर्तमान फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी हैदराबाद के ही थे।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों को 17 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले जयपुर में रिपोर्ट करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com