गांव के खिलाड़ियों को मिलेगा एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का मौका : ओलंपियन राजिंदर

राजिंदर सिंह ने कहा कि जालंधर में नए एस्ट्रोटर्फ लगने के बाद इन गांवों के खिलाडियों को जालंधर आमंत्रित किया जाएगा और पंजाब का खेल विभाग उन्हें एस्ट्रोटर्फ पर नामी टीमों के साथ खेलने का मौका देगा।
गांव के खिलाड़ियों को मिलेगा एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का मौका : ओलंपियन राजिंदर
गांव के खिलाड़ियों को मिलेगा एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का मौका : ओलंपियन राजिंदरSocial Media

राज एक्सप्रेस। पंजाब के नवनियुक्त मुख्य हॉकी कोच, ओलंपियन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजिंदर सिंह (जूनियर) ने हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील के गांव लसाडा में हॉकी अकादमी का शनिवार को दौरा किया। ओलंपियन राजिंदर सिंह ने लसाडा हॉकी अकादमी का दौरा करने के बाद कहा कि लसाडा हॉकी अकादमी में बड़ी संख्या में 16 साल तक के खिलाड़ियों और उनके माता-पिता का मैदान पर हाजिर होना पंजाब में हॉकी के सुनहरे भविष्य का संकेत है।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्लौर तहसील के लसाडा, तेहिंग, अट्टा, रुड़की, नगर आदि गांव हमेशा हॉकी के खेल के लिए प्रसिद्ध रहें लेकिन खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ और जालंधर की प्रसिद्ध टीमों के साथ खेलने का अवसर नहीं मिलने के कारण पिछड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर में नए एस्ट्रोटर्फ लगने के बाद इन गांवों के खिलाड़ियों को जालंधर आमंत्रित किया जाएगा और पंजाब का खेल विभाग उन्हें एस्ट्रोटर्फ पर नामी टीमों के साथ खेलने का मौका देगा।

ओलंपियन राजिंदर सिंह ने इस मौके पर गांव के सभी लोगों और अभिभावकों से गांव में हॉकी की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने और हॉकी के खेल को राजनीति से दूर रखने की अपील भी की। इस अवसर पर सुरजीत हॉकी सोसायटी के सचिव इकबाल सिंह संधू, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह कोच व शिविंदर सिंह औजला भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com