कोरोना संकट काल में यह देश शुरू कर रहा है क्रिकेट, जानिए कैसे...

वेस्टइंडीज ऐसा देश बनने जा रहा है जो क्रिकेट की वापसी को लेकर पहल कर रहा है। जानें विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल) क्या है...
Vincy Premier League
Vincy Premier LeagueSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने दहशत मचा रखी है। यह वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेल जगत की गाड़ी थमी हुई है, लेकिन वेस्टइंडीज ऐसा देश बनने जा रहा है जो क्रिकेट की वापसी को लेकर पहल कर रहा है। वेस्टइंडीज आईसीसी का पहला पूर्ण सदस्य बनने वाला है, जो क्रिकेट शुरू करने की पहल करने वाला है। वेस्टइंडीज के शहर में अब क्रिकेट की शुरुआत होगी और इस धुआंधार शुरुआत के लिए विंसी प्रीमियर T10 लीग (VPL) जो कि 10 ओवरों के खेल का आयोजन है, इसकी शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 22 मई से 31 मई के बीच होने जा रहा है।

इस जगह होने जा रहा आयोजन

पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है, हालांकि पैसेफिक में वनातू में महामारी के बाद क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले हुई, लेकिन विंसी प्रीमियर T10 लीग (VPL) पहली लीग हो गी जो मार्च में वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा शुरू की जा रही है, इस लीग कि सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल होने जा रहे हैं, बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केवल वेस्टइंडीज के ही शामिल होंगे।

इस लीग के बारे में पूरी जानकारी

वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली लीग में 6 फ्रेंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसकी नीलामी 11 मई को कर दी गई थी। इसमें वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिनमें केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय का नाम शामिल है। इस पूरे टूर्नामेंट में 30 मैच होंगे और प्रत्येक दिन 3 मैच खेले जाएंगे।

खिलाड़ियों के लिए होंगे यह नियम

खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह ऐसा पहला टूर्नामेंट होगा जहां गेंदबाजों को लार से गेंद चमकाने की अनुमति नहीं होगी। सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। हमने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग जगह तय की है। पवेलियन इस तरह तैयार किया गया है कि खिलाड़ियों को भीड़ से दूर रखा जा सके और टीम के पास अपनी जगह होगी। वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

दर्शकों के आने की होगी अनुमति

इस रोमांचक क्रिकेट आयोजन विंसी प्रीमियर T10 लीग (VPL) में दर्शकों का का आना भी संभव है, क्योंकि सरकार द्वारा वहां कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शकों को दूर बिठाने की बात सामने आ रही है।

आपको बता दें जहां यह आयोजन होने जा रहा है, सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से होने वाले मामले कम थे, यहां केवल 18 मामले सामने आए थे, जिनमें से 10 मामले अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com