किंग खान की कोलकाता को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची विराट की बैंगलोर
किंग खान की कोलकाता को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची विराट की बैंगलोरSocial Media

किंग खान की कोलकाता को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची विराट की बैंगलोर

शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। सिराज रहे जीत के हीरो।

राज एक्सप्रेस। शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 8 विकेट पर 84 रन बनाए थे, जो इस सीजन का सबसे कम स्कोर था और ओवरऑल केकेआर का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। कोलकाता की टीम के बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल सहित बेंगलुरु के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। जवाब में बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 13.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

केकेआर ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर :

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन के सबसे कम स्कोर पर रोक दिया। कोलकाता 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही बमुश्किल दहाई के आंकड़े को छू सके। इस मैच में शाहबाज अहमद के स्थान पर आए मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को इस सीजन की अभी तक की सबसे अच्छी शुरुआत दिलाई।

सिराज की शानदार गेंदबाजी :

दूसरा ओवर लेकर आए सिराज ने राहुल त्रिपाठी (1) और नीतीश राणा (0) को दो लगातार गेंदों पर आउट कर आउट कर कोलकाता को दबाव में ला दिया। अगले ओवर में नवदीप सैनी ने शुभमन गिल (1) को क्रिस मौरिस के हाथों कैच कराया। फिर अपना अगला ओवर लेकर आए सिराज ने इस मैच में टीम में आए टॉम बेंटन (10) को आउट कर कोलकाता का स्कोर 15/4 कर दिया।

पावरप्ले में कोलकाता ने बनाए सिर्फ 17 रन :

पावरप्ले में कोलकाता ने सिर्फ 17 रन बनाए। कप्तान इयान मॉर्गन और दिनेश कार्तिक (4) पर ही अब टीम का भार था, लेकिन कोहली के सबसे बड़ी हथियार युजवेंद्र चहल ने पहले कार्तिक को अपना शिकार बनाया फिर अंपायर ने पैट कमिंस को उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू दे दिया था, लेकिन कमिंस ने रिव्यू लिया इसलिए बच गए। कमिंस यहां तो बच गए लेकिन चहल ने आखिरकार 13वें ओवर में तीसरी गेंद पर कमिंस को अपनी चाल में फंसा लिया। कमिंस सिर्फ चार रन ही बना सके। चहल के जोड़ीदार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने फिर मॉर्गन को आउट कर कोलकाता की कमर तोड़ी दी। मॉर्गन ने 30 रन बनाए। कुलदीप यादव (12) और लॉकी फग्र्युसन (नाबाद19) ने टीम को 100 के पार ले जाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। कोलकाता के लिए सिराज ने तीन, चहल ने दो, सैनी और सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।

आरसीबी की अच्छी शुरुआत :

बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ने 6.4 ओवरों में 46 रन जोड़ डाले। इस दौरान देवदत्त लय में नजर आ रहे थे और केकेआर की स्ट्रैटेजी भी समझ से परे रही। पिछले मैच में जीत दिलाने वाले लॉकी फग्र्युसन को पावरप्ले में बोलिंग ही नहीं दी। जब लॉकी को 7वें ओवर में गेंद मिली तो उन्होंने आरोन फिंच को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाते हुए केकेआर को पहली सफलता दिला दी। फिंच ने 21 गेंदों में 16 रन बनाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल भी रन आउट हो गए। उोंने 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली और गुरकीरत मान ने आरसीबी को कोई झटका नहीं लगने दिया। विराट कोहली ने 17 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए, जबकि गुरकीरत मान सिंह ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए। इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम 10 मैचों 7 जीत के साथ 14 पॉइंट लेकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने मुंबई इंडियंस (12 पॉइंट) को पीछे छोड़ा। दूसरी ओर, केकेआर की टीम 10 मैच में 5वीं हार के बाद चौथे नंबर पर बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com