कोहली ने ऋषभ पंत पर विश्वास जताया, विश्व कप को लेकर भी कही बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत पर विश्वास जताते नज़र आये।
Virat Kohli Press Conference
Virat Kohli Press Conference Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर विश्वास जताते नज़र आये। विराट कोहली ने अपने बयान में कहा कि "ऋषभ पंत के खेल पर हमें पूरा भरोसा है, लेकिन यह सब की जिम्मेदारी होती है कि, उसे बेहतर करने के लिए मौके दिए जाएं" उन्होंने कहा कि "अगर ऋषभ पंत जरा सी भी गलती करें तो लोग स्टेडियम में धोनी का नाम लेकर उन्हें परेशान ना करें विराट कोहली ने आगे बताया कि, यह सम्मानजनक नहीं लगता है और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं चाहता कि उसके साथ ऐसा हो"। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्रकार अपनी बात कही। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच कल शाम हैदराबाद में है।

विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर जताया है विश्वास

विराट कोहली ने कहा कि "ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा ने भी कुछ दिन पूर्व यही बात कही थी कि, उन्हें कुछ वक्त देने की जरूरत है और वे एक मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। एक बार जब वे अपनी लय में आ जाएंगे तो उनका खेल बेहतरीन होगा हम आईपीएल में भी कई बार देख चुके हैं कि, जब पंत फ्री होकर खेलते हैं तो शानदार खेलते हैं, वहां उसे अपनी काबिलियत के हिसाब से सम्मान भी मिलता है"। "आप अपने देश में खेल रहे हैं तब आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि, लोगों का समर्थन आपको प्राप्त हो"।

विराट कोहली ने गेंदबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी

विराट कोहली ने कहा कि "टीम में सिर्फ एक विकल्प बाक़ी है, तीन खिलाड़ी पहले से ही टीम में पक्के हैं और यह एक बड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा है अब देखना होगा कि कौन बेहतर कर पाता है"।

विराट कोहली ने कहा कि "फिलहाल देखा जाए तो गेंदबाजी हमारे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है"। भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, वे T20 में लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। दीपक चाहर टीम में नई भूमिका निभा रहे हैं, जो काफी अच्छा है, मोहम्मद शमी ने भी शानदार वापसी की है, यदि वे T20 के हिसाब से अपनी गेंदबाजी में अच्छा करते हैं तो, टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छी स्थिति बन सकती है, खासकर मोहम्मद शमी के शुरुआत में विकेट लेने की क्षमता बहुत शानदार है, उनके पास यॉर्कर के हिसाब से गति बहुत तेज है"।

विश्व कप में हम इसी टीम के साथ जा सकते हैं

विश्व कप की टीम के सवाल पर विराट कोहली कहा कि "T20 सीरीज नए खिलाड़ियों को आजमाने का शानदार मौका है, देखते हैं, कौनसा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में किस प्रकार अपनी काबिलियत साबित कर पाता है, अब हमारी टीम एक मजबूत स्थिति में है और मुझे लगता है कि, एक ऐसी टीम के तौर पर खेल रहे हैं, जिसका T20 वर्ल्ड कप में उतरना लगभग तय है।

बताते चलें कि, कल शाम हैदराबाद में T20 का घमासान शुरू होने वाला है, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज का आगाज कल से हो रहा है।टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की टीम ने जमकर मैच के लिए अभ्यास प्रारम्भ कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com