कोहली बीसीसीआई के बिजी कार्यक्रम से परेशान, जानें क्या है वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के बिजी कार्यक्रम से परेशान हैं। टीम धड़ाधड़ मैच खेल रही..
कोहली बीसीसीआई के बिजी कार्यक्रम से परेशान, जानें क्या है वजह
कोहली बीसीसीआई के बिजी कार्यक्रम से परेशान, जानें क्या है वजहSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के बिजी कार्यक्रम से परेशान हैं। टीम धड़ाधड़ मैच खेल रही, जो लगता है विराट कोहली को रास नहीं आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद तुरंत भारत न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। जिसके बाद विराट कोहली बीसीसीआई के इस ट्रैवल प्लान से परेशान नजर आए।

कोहली ने कल न्यूजीलैंड में शुरू होने वाली T20 सीरीज से पहले कहा कि ट्रैवल प्लान को लेकर बीसीसीआई को फिर से विचार करना चाहिए। लेकिन बीसीसीआई ने ट्रैवल प्लान का बचाव करते हुए अपना पक्ष रखा है।

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी का मानना है कि अगर कोहली को इस बारे में कोई भी शिकायत थी, तो उन्हें पहले हमसे बात करनी चाहिए थी। उन्होंने इस संबंध मैं पहले मीडिया से बात की जो कि सही नहीं है।

समाचार एजेंसी आईएनएक्स से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी और कहा कि, कोहली को अपने विचारों को पेश करने का पूरा हक है, लेकिन बोर्ड अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि ट्रैवल प्लान खिलाड़ियों को परेशान ना करें, उन्होंने कहा कि कोहली को यह मुद्दा उठाने का अधिकार है, लेकिन सच कहा जाए तो खिलाड़ियों की सुविधा को परख कर ही हम ट्रैवल प्लान बनाते हैं। हमने विश्व कप से पहले जितना संभव हो सके खिलाड़ियों को आराम दिया। इसी कार्यक्रम के बीच दिवाली के समय भी ब्रेक दिया गया था।

बीसीसीआई की ओर से कुछ और अधिकारियों ने बताया कि यह प्लानिंग सीओए (COA) के समय बनी थी और अगर कोहली को इससे कोई समस्या थी तो उन्हें सबसे पहले हम से बात करनी थी, न कि मीडिया से।

उन्होंने कहा कि टीम का शेड्यूल जरूर व्यस्त था, लेकिन यह सीओए के समय बनाया गया था और सीओए की निगरानी में पारित हुआ था। ऐसे में कोहली को इस समस्या को बोर्ड के सामने बैठकर सुलझाना चाहिए था। कोहली अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं, लेकिन सोच समझकर यह बात पेश करनी थी और नियम का पालन करना चाहिए था।

विराट कोहली ने कुछ इस तरह नाराजगी जताई थी

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजी शेड्यूल को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि, अब हमारी स्थिति ऐसी है कि हम सीधे स्टेडियम में ही उतर कर गेम खेलेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com