28वीं बार शून्य पर हुए आउट विराट कोहली
राज एक्सप्रेस। भारत के स्कोर में आधे से ज्यादा का योगदान श्रेयस अय्यर का रहा जिन्होंने टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। अय्यर ने 48 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 21 और हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाए। इस मैच में नियमित ओपनर रोहित शर्मा को विश्राम देना भारत को काफी भारी पड़ा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में भी जारी रही। अहमदाबाद में विराट कोहली को आदिल रशीद ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान कोहली खाता नहीं खोल सके। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28वां मौका है, जब कोहली खाता नहीं खोल सके। यही नहीं, कोहली ने सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का सौरभ गांगुली का अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली इंटरनैशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 13 बार शून्य पर आउट हुए थे, जबकि विराट आज 14वीं बार हुए। ओवरऑल देखा जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। वह 34 बार आउट हुए हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग 31, सौरभ गांगुली 29 और विराट कोहली 28 बार खाता नहीं खोल सके।
सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (इंटरनेशनल क्रिकेट):
34 - सचिन तेंडुलकर
31 - वीरेंदर सहवाग
29 - सौरभ गांगुली
28 - विराट कोहली
26 - युवराज सिंह
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।