कोहली बोले बिना दर्शकों के खेल सकते हैं, पर जादुई माहौल नहीं बनेगा

क्रिकेट को खाली स्टेडियम में करवाने को लेकर कई क्रिकेट बोर्ड बातें कर रहे हैं, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का यह है मानना...
कोहली बोले बिना दर्शकों के खेल सकते हैं, पर जादुई माहौल नहीं बनेगा
कोहली बोले बिना दर्शकों के खेल सकते हैं, पर जादुई माहौल नहीं बनेगाNeha Shrivastava;RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जगत में बदलाव होने की स्थिति लगभग तय कर दी है। क्रिकेट को खाली स्टेडियम में करवाने को लेकर कई क्रिकेट बोर्ड बातें कर रहे हैं, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में खेलने वाली कमी खलेगी। दुनिया भर में यह चर्चा जोरों पर है कि क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद क्या क्रिकेट को बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

विराट कोहली का यह है विचार

सारी दुनिया इस वक्त संकट के दौर से गुजर रही है और आने वाले खेल मुश्किल में पड़े हैं। साल के अंत में T20 विश्व कप को लेकर चर्चा है कि यह भी बिना दर्शकों के किया जा सकता है। इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात कर रहे थे, उनका मानना है कि यह संभव हो सकता है। शायद यही होगा उन्होंने कहा कि अगर इमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है, क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि खेल अच्छे से खेला जाएगा लेकिन दर्शकों के सामने खेलने से खिलाड़ियों का जो उत्साह बढ़ता है, मैच के दौरान जो तनाव होता है, इसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है और इन भावनाओं को महसूस कर पाना बेहद मुश्किल होगा।

दर्शकों के बिना उत्साह नही होगा

विराट कोहली ने मैदान पर दर्शकों के उत्साह से जोड़कर लेकर कहा कि मैदान में कई लम्हे इसलिए हुए, क्योंकि दर्शकों के उत्साह ने जुनून पैदा किया, उसकी कमी खलेगी, खेल होता रहेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि स्टेडियम में पैदा होने वाला जादुई माहौल बन पाएगा। कोहली का मानना है कि हम क्रिकेट तो खेलेंगे, लेकिन वह जादुई क्षण लाना मुश्किल होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई क्रिकेट खिलाड़ी और विशेषज्ञ क्रिकेट को खाली मैदान पर कराने का समर्थन और भिन्न-भिन्न प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब देखना यह है कि आगे आने वाली स्थितियां क्या बदलाव लेकर आती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com