विराट कोहली ने रिश्वत की बात कबूली, सिलेक्शन के दौरान का है किस्सा

विराट कोहली अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया, जिसमें उनके पिता को रिश्वत के लिए बोला गया था।
विराट कोहली ने रिश्वत की बात कबूली, सिलेक्शन के दौरान का है किस्सा
विराट कोहली ने रिश्वत की बात कबूली, सिलेक्शन के दौरान का है किस्साSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल दुनिया में सबसे महानतम क्रिकेटर बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया, जिसमें उनके पिता को रिश्वत के लिए बोला गया था। विराट कोहली क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिलेक्शन को लेकर रिश्वत के मामले की बात कर रहे थे। विराट कोहली ने यह किस्सा फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ लाइव बातचीत के दौरान बताया है। उन्होंने बताया कि किस तरह सिलेक्शन के लिए उनके पिता को रिश्वत देने को कहा गया था।

विराट कोहली ने बताया रिश्वत मांगने वाला किस्सा

विराट कोहली ने क्रिकेट के शुरुआती दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन राज्य क्रिकेट से एक बार एक व्यक्ति आया और पिता से बोला कि सिलेक्शन में कोई मुश्किल तो नहीं है। वह व्यक्ति मेरे पिता से कहता है कि सिलेक्शन के लिए कुछ एक्स्ट्रा देना होगा। मेरी समझ में आ गया कि वह क्या मांग रहा है, दरअसल वह आदमी घूस मांग रहा था।

कोहली के पिता ने कर दिया था साफ इनकार

कोहली ने आगे बताया कि उनके पिता काफी मेहनत कर वकील बने हैं और मेहनत करने वालों को यह समझ नहीं आता।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। कोहली के पिता ने उस दौरान कोच को साफ कर दिया था कि विराट अपनी प्रतिभा के दम पर ही खेलेगा।

मैं इसका मतलब समझ गया था: विराट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे की बातचीत में कहा कि उन्होंने थोड़े ज्यादा की मांग की थी। मैं इसका मतलब समझ गया था, लेकिन मेरे पिता को थोड़े ज्यादा का मतलब समझ नहीं पता था। मेरे पिता ने उस समय उन्हें साफ कर दिया था, कि अगर आपको विराट का चयन करना है, तो उन्हें उनकी प्रतिभा के आधार पर चुने, मैं कुछ अधिक नहीं दूंगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com