चार भारतीय खिलाड़ी होंगे Asia XI का हिस्सा, BCCI ने भेजे नाम

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया इलेवन (Asia XI) के लिए विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेज दिए हैं।
चार भारतीय खिलाड़ी होंगे Asia XI का हिस्सा, BCCI ने भेजे नाम
चार भारतीय खिलाड़ी होंगे Asia XI का हिस्सा, BCCI ने भेजे नामSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एशिया इलेवन (Asia XI) के लिए विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेज दिए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा यह नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजे गए हैं। बांग्लादेश में संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच खेले जाने का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा। जिसमें दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे।

आईएएनएस से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता के मद्देनजर रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को या नाम भेजे हैं भारतीय खिलाड़ियों में जिनके नाम भेजे गए हैं, उनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम हैं। बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही नाम भेज दिए थे, क्योंकि बांग्लादेश बोर्ड ने टीम तैयार करने के लिए बीसीसीआई से खिलाड़ियों की सूची मांगी थी।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर था संशय

पूर्व की बात की जाए, तो पहले इसमें कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, इसे लेकर संशय जारी था क्योंकि, पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें शामिल होने वाले थे, लेकिन भारत ने इस बात से इनकार किया था कि, अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मैच में खेलेंगे तो भारतीय खिलाड़ी नहीं जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इस वक्त ठीक नहीं चल रहे हैं, इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था।

बीसीसीआई के सहायक सचिव जयेश जॉर्ज ने यह बात साफ करते हुए कहा कि मैच के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं बुलाया गया है। हमें जो जानकारी मिली है उस हिसाब से एशिया इलेवन में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अलग था रुख

इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह साफ किया था कि इसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा बीसीसीआई को तवज्जो देने की कोई बात नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेटर इसलिए शामिल शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे होगें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co