विराट कोहली ने किया उपकप्तान रहाणे का समर्थन
विराट कोहली ने किया उपकप्तान रहाणे का समर्थनSocial Media

विराट कोहली ने किया उपकप्तान रहाणे का समर्थन

विराट कोहली ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के समर्थन में आगे आते हुए कहा है कि बाहरी दबाव के आधार पर रहाणे के भविष्य पर कोई भी फ़ैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा।

मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के समर्थन में आगे आते हुए कहा है कि बाहरी दबाव के आधार पर रहाणे के भविष्य पर कोई भी फ़ैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में सोमवार को चौथे दिन के पहले सत्र में 372 रन के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। भारत की घर पर यह लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज है। हालांकि इन सबके बीच टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे का खराब फ़ॉर्म चिंता का विषय बन गया है, खासकर तब जब नए खिलाड़ी टीम में आकर बड़ी पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में उन युवा खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना और भी मुश्किल हो जाता है।

पिछले 16 टेस्ट मैचों में रहाणे की औसत गिरकर 24.39 पर जा पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने मेलबर्न में एक दमदार शतक जरूर लगाया था लेकिन उस बात को भी अब एक साल हो गया है। कानपुर टेस्ट मैच में क्रमश: 35 और चार रनों की पारियां खेलने के बाद अब उनके करियर की औसत भी 40 से कम हो गई है।

कानपुर में कोहली की ग़ैरमौजूदगी में एकादश में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया। चर्चा हो रही थी कि शायद मुंबई में जब कोहली वापसी करेंगे तो मयंक अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ेगा लेकिन रहाणे की हैमस्ट्रिंग चोट ने काम आसान कर दिया। अग्रवाल ने इस मौक़े को बुनाया और एक मुश्किल पिच पर पहले 150 और फिर 62 रन बनाए। कोच राहुल द्रविड़ ने इसे एक सुखद सिरदर्द बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कोच के तौर पर उनके सामने एक चुनौती सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की भी है, खासकर विदेशी टेस्ट मैचों में, जहां कुछ कठिन फ़ैसले लेने पड़ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com