विराट को आराम,दीपक चाहर की जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में वापसी
विराट को आराम,दीपक चाहर की जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में वापसीSocial Media

विराट को आराम, दीपक चाहर की जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में वापसी

छह महीने तक चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहने वाले दीपक चाहर आखिरकार जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करने में सफल रहे हैं।

मुम्बई। छह महीने तक चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहने वाले दीपक चाहर आखिरकार जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करने में सफल रहे हैं। इस बीच राहुल त्रिपाठी को भी पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज अगस्त की शुरुआत में खेली जाएगी। वहीं केएल राहुल अभी तक अपनी स्पोर्ट्स हार्निया की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वह कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे।

वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। विराट कोहली का भी आराम बरकरार है। वहीं किसका चयन क्यों हुआ और किसको नहीं चुना गया इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। पता चला है कि बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए अपने प्रीमियर खिलाड़ियों को लगातार रोटेट करने की पॉलिसी की ओर देख रही है। भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज में सफेद गेंद की सीरीज खेल रही है और 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप होना है, जबकि उससे पांच दिन पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेगी।

चाहर पिछली बार इस साल की शुरुआत में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेले थे। इसके बाद उनको कमर की चोट लगी और वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब करा रहे थे। इसके बाद अचानक से वह आईपीएल से बाहर हो गए, जहां पर नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बड़ी रकम देकर खरीदा था।

वहीं दांई कलाई में फ्रैक्चर होने के बाद कुलदीप को हाल ही में एनसीए की मेडिकल टीम से ग्रीन सिग्नल मिला था। इसी चोट की वजह से वह घर में साउथ अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड, इंग्लैंड के सफेद गेंद दौरे की टीम में जगह नहीं बना पाए थे। अभी वह वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। कुलदीप ने अपना पिछला मैच आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट भी चटकाए थे।

वहीं वॉशिंगटन अपना पिछला मैच भारत के लिए भारत में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेले थे। वह पिछले महीने ही चोट से उबरे हैं और हाल ही में वह लैंकशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखे थे। वेस्टइंडीज में वनडे टीम की कमान संभालने वाले शिखर धवन को टीम की कप्तानी इस बार भी सौंपी गई है, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा आराम की वजह से इस दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co