ऑनलाइन नेशंस कप में हिस्सा लेंगे शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद

शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद 5 से 10 मई को संपन्न होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की ओर से नेतृत्व करेंगे।
ऑनलाइन नेशंस कप में हिस्सा लेंगे शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद
ऑनलाइन नेशंस कप में हिस्सा लेंगे शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंदSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत के जाने-माने दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) 5 से 10 मई को संपन्न होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की ओर से नेतृत्व करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम ने फैसला लिया है कि ऑनलाइन नेशंस कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा कहा गया

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा कहा गया है कि इस टूर्नामेंट में रूस, अमेरिका, यूरोप, चीन और भारत के अलावा शेष विश्व की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस बड़ी प्रतियोगिता की इनामी राशि 180,000 डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपए के अनुसार यह करीब एक करोड़ 39 लाख रुपए होते हैं। इस प्रतियोगिता दिग्गज गैरी कास्पारोव और व्लादीमीर यूरोप और भारतीय टीम का नेतृत्व संभालेंगे। इन दो बड़े पूर्व दिग्गजों के खिलाफ खेलने वाले भारत के विश्वनाथन आनंद भारत कि और से पहले बोर्ड पर खेलेंगे।

दुनिया के बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस प्रतियोगिता में दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है, पहले चरण में छह टीमें डबल राउंड रॉबिन में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें इस 10 मई को सुपर फाइनल में प्रतिद्वंद्विता करेंगी।

इस प्रतियोगिता को लेकर विश्वनाथ आनंद ने क्या कहा

विश्वनाथन आनंद जो विश्व चैंपियन रह चुके हैं उनका मानना है कि ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेकर शतरंज दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण हुई लॉक डाउन से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बिठाने में सफल रहा है। मैं 2 महीने से जर्मनी में फंसे होने के कारण ऑनलाइन माध्यम से ही परिवार से बातचीत कर रहा हूं।

विश्वनाथन आनंद शतरंज में एससी बादेन की ओर से खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे, कोरोना वायरस महामारी के चलते उनकी यात्रा बाधित हो गई।

उन्होंने जर्मनी के हालातों को लेकर कहा कि यहां स्थिति काफी ठीक है मैं छोटे शहर में हूं, मुझे एक दो बार बाहर निकलने का मौका मिला, बेशक सुरक्षित दूरी बनाए रखकर ही मैंने बाहर कदम रखा था। मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं बस अपने परिवार से दूर हूं, इसके अलावा मैं यहां ठीक हूं।

ऑनलाइन माध्यम से खेलना अच्छा है

विश्वनाथन आनंद का मानना है कि किसी को पता नहीं कि इसका अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा। सबसे पहले शतरंज की बात करते हैं, उन्होंने कहा कि पहले ही इंटरनेट पर काफी शतरंज होता था। इसलिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया से सामंजस्य बिठाना तुलनात्मक रूप से आसान है। इंटरनेट पर शतरंज खेलना काफी मजेदार होता है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी कई सारे टूर्नामेंट रद्द हो गए, सभी घर में बैठे हैं, यह काफी बुरा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com