वीवीएस लक्ष्मण ने खोला रोहित शर्मा की आईपीएल में सफल कप्तानी का राज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि रोहित शर्मा आईपीएल में इसलिए सफल हुए क्योंकि...
VVS Laxman ने खोला Rohit Sharma  की आईपीएल में सफल कप्तानी का राज
VVS Laxman ने खोला Rohit Sharma की आईपीएल में सफल कप्तानी का राजSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL) में इसलिए सफल हुए क्योंकि उन्होंने परिस्थितियों को समझना सीखा, हर परिस्थिति में उन्होंने अपने आप को शांत बनाकर रखा, जिसके चलते वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बन सके।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मास, आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। रोहित शर्मा आईपीएल के अब तक चार खिताब जीत चुके हैं। वह इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे हैं, इस लिहाज से वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हुए।

वीवीएस लक्ष्मण ने बताई रोहित शर्मा के सफल नेतृत्व की कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण द्वारा बताया गया कि किस तरह रोहित शर्मा ने अपनी नेतृत्व क्षमता को बेहतर बनाया। उन्होंने बताया कि किस तरह रोहित शर्मा ने शुरुआत में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता को बेहतर बनाया।

वीवीएस लक्ष्मण स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि रोहित आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स में रहते हुए ही कप्तानी करने की क्षमता जगी, जब वह पहले साल आए तो काफी युवा खिलाड़ी थे, तब वह भारत के लिए T20 विश्व कप में ही खेले थे, उन्हें भारत की तरफ से खेले हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था।

रोहित ने दिखाया था तगड़ा प्रदर्शन

वीवीएस लक्ष्मण द्वारा आगे कहा गया कि उस वक्त हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन रोहित ने तगड़ा प्रदर्शन करके दिखाया था। रोहित ने जिस तरह से मध्यक्रम में बल्लेबाजी की वह बढ़िया था।

रोहित शर्मा के आईपीएल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड की तरफ है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 188 मैच खेलते हुए 4898 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 31.60 का रहा है।

यह है सफल कप्तानी का राज

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने रोहित को लेकर आगे कहा कि मैच दर मैच सफलता के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। सबसे महत्वपूर्ण यह था कि उन्होंने दबाव में खेलना सीख लिया, इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करके उन्होंने साबित किया था कि वह निरंतर बेहतर करते हैं, यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल जगत में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com