प्लेयर ऑफ द मैच हर्षल पटेल विकेट का जश्न मनाते हुए।
प्लेयर ऑफ द मैच हर्षल पटेल विकेट का जश्न मनाते हुए।Social Media

W0W: करामाती ओवर WW0W01W के बूते MI की कमर तोड़ हर्षल बने प्लेयर ऑफ द मैच!

कब कैसे हर्षल ने मुंबई के बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया?, जानिये विकेट दर विकेट। साथ ही जानिये मैच में क्या कुछ रहा खास।

हाइलाइट्स –

  • धीमी पिच का उठाया फायदा

  • 4 ओवरों में झटके पांच विकेट

  • 4थे ओवर में एक रन 3 विकेट

राज एक्सप्रेस। पिछले आठ सीजन में ओपनिंग मैच हारने के इतिहास को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 14वें सीजन में भी बरकरार रखा। मुंबई की इस हार के पीछे एकमात्र कारण रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल का वो करामाती ओवर जिसने मुंबई इंडियंस के बड़ा स्कोर बनाने के सपने पर पानी फेर दिया।

कब कैसे हर्षल ने मुंबई के बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया?, जानिये विकेट दर विकेट। साथ ही जानिये मैच में क्या कुछ रहा खास।

टसल मिली देखने –

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच से हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुंबई और बैंगलोर के बीच अंतिम गेंद तक चले इस मैच में मुंबई को RCB के दाएं हाथ के मध्य तेज गति के गेंदबाज हर्षल पटेल से जबर्दस्त टसल मिली।

MI का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त –

टीम कप्तान रोहित शर्मा के रन आउट होने के सदमे से उबर ही रही थी कि हर्षल ने अपनी करामाती गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को एक के बाद एक ताबड़तोड़ झटके दिये। हर्षल की गेंदबाजी की धार इस बात से ही समझी जा सकती है कि तीन विकेट तो उन्होंने अपने एक ओवर में ही एकमात्र रन देकर झटके।

नामी बल्लेबाज ढेर –

हर्षल ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 6.75 रहा। हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरॉन पोलार्ड और मार्को जानसेन को हर्षल ने आउट कर मैदान पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा दिया। टीम में उनके साथी गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी 4 ओवरों में 27 रन खर्च किए लेकिन उनको एक मात्र विकेट मिला।

आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स की 4 चौकों, 2 छक्कों से सजी 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी की भी अहम भूमिका रही लेकिन महफिल गेंदबाज हर्षल लूट ले गए। प्रभावी गेंदबाजी के कारण हर्षल को ओपनिंग मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नो बॉल से शुरुआत –

हर्षल के पहले ओवर की पहली गेंद नो बॉल होने के कारण मुंबई ने मौका भुनाया और फ्री हिट पर छक्का जड़कर हर्षल की पहली ही गेंद पर सात रन बनाए। हर्षल के इस पहले ही ओवर में कुल जमा 15 रन एमआई ने जोड़े। इसके बाद कप्तान ने जब उनको डेथ ओवर्स में गेंद थमाई तब उनके सामने मुंबई के नामचीन हिटर्स का आना बाकी था।

लेकिन हर्षल ने बाकी तीन ओवरों में सधी गेंदबाजी के दम पर पहले ओवर की धुलाई को भुलाते हुए आरसीबी के खेमे में हर्ष का माहौल ला दिया। हर्षल की इस दममदार परफॉर्मेंस के कारण आरसीबी की अंतिम ओवरों में दमदार गेंदबाज की कमी की परेशानी भी एक तरह से हल होती नजर आई।

किसको कैसे आउट किया? –

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल ने हार्दिक पांड्या को पगबाधा आउट कर मैच में अपना पहला विकेट झटका। पांड्या 10 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना पाए।

इसके बाद पिछले सत्र में सबसे ज्यादा सिक्सर जमाने वाले ईशान किशन बड़ी पारी खेल पाते हर्षल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन को भी इसी तरह पवेलियन की राह दिखा दी। पगबाधा आउट होने के पहले ईशान ने 1 छक्के, 2 चौकों की मदद से 10 गेंदों पर 28 रन बनाए।

हर्षल ने 16, 18 और 20वें ओवर में गेंदबाजी की और मुंबई को 20 ओवरों में 159 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईशान किशन, पांड्या ब्रदर्स और कीरॉन पोलार्ड जैसे तगड़े हिटर्स को हर्षल ने धारदार गेंदबाजी से अपने नियंत्रण में रख लगातार दबाव बनाए रखा।

आखिरी ओवर में छा गए –

पारी का 20वां ओवर फेंकने आए हर्षल के सामने कीरॉन पोलार्ड और क्रुनाल पांड्या जैसे बिग हिटर्स थे। लय में आ चुके हर्षल ने पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रुनाल पांड्या, दूसरी पर पोलार्ड, चौथी पर मार्को जानसेन को आउट कर मुंबई इंडियंस को पस्त करते हुए बड़े स्कोर से रोक दिया।

हर्षल की गेंदबाजी इतनी सटीक थी कि क्रुनाल और पोलार्ड एक-एक चौकों की मदद से मात्र 7-7 रन ही बना पाए। जानसेन को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया। हर्षल के अंतिम ओवर में मात्र एक रन बना। मैच में पिच ने भी अहम रोल निभाया। धीमी पिच पर गेंद बल्लेबाज तक काफी नीची आ रही थी।

डिस्क्लेमर आर्टिकल स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स एवं स्कोर बोर्ड पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com