वानखेड़े स्टेडियम का क्वारंटाइन सेंटर के रूप में होगा इस्तेमाल

मुंबई नगरपालिका के आदेश पर मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जाएगा।
वानखेड़े स्टेडियम का क्वारंटाइन सेंटर के रूप में होगा इस्तमाल
वानखेड़े स्टेडियम का क्वारंटाइन सेंटर के रूप में होगा इस्तमाल Neha Shrivastava - RE

राज एक्सप्रेस। मुंबई नगरपालिका के आदेश पर मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में सर्वाधिक प्रकोप है, जिसके कारण मरीजों की संख्या में बढ़ते देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए लिया जा रहा है।

इन सभी जगह का उपयोग अब क्वारंटाइन सेंटर के रूप में होगा

बृहनमुंबई नगरपालिका के ए-वार्ड के सहायक उपायुक्त के पत्र में कहा गया है, ''आप लोगों को होटल/ क्लब /कॉलेज /मैरिज /हॉल /जिम /बेंक्वेट हॉल को तत्काल आदेश से नगरपालिका को सौंपने का आदेश दिया जाता है। इसका इस्तेमाल कोरोना मरीज से संपर्क में आए लोगों के क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर किया जाएगा।"

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

आदेश में आगे कहा गया है कि, ''अगर आप इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो आप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।" मुंबई के धारावी में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। यहां अब तक कोरोना के 1145 मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है।

संकट की स्थिति से निपटने के लिए बनाए 2646 क्वारंटाइन सेंटर

मुंबई में संकट की स्थिति से निपटने के लिए 2646 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1576 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 29100 हो गयी है, तथा कुल 1068 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6564 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से ईडन गार्डन को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co