IPL 2020 : हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे: श्रेयस

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस से आईपीएल के पहले क्वालीफायर में 57 रन से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
IPL 2020 : हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे: श्रेयस
IPL 2020 : हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे: श्रेयसSocial Media

IPL 2020। मुंबई इंडियंस से आईपीएल के पहले क्वालीफायर में 57 रन से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

गत चैंपियन और चार बार की विजेता मुंबई ने गुरुवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। मुंबई ने इस तरह छठी बार फाइनल में जगह बना ली।

दिल्ली के लिए इस हार के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद अभी समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली आठ नवम्बर को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 10 नवम्बर को होने वाले फाइनल में मुंबई से टक्कर लेगी।

श्रेयस ने मैच के बाद कहा, ''मैं टीम के बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं कहना चाहता हूं। आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मानसिकता के साथ खेलना महत्वपूर्ण है। अभी भी बहुत देर नहीं हुई है और हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। हर रात आपका नहीं हो सकता। हम मिलने वाले अवसरों को लेकर बातचीत करते रहते हैं। अच्छा खेलने के लिए अच्छी मानसिकता का होना महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, ''बबल में रहकर एक ही दिनचर्या का पालन करना आसान नहीं है। मैं टीम के खिलाड़ियों और उनकी तैयारियों से खुश हूं। रवि अश्विन ने अच्छा खेला। टीम में उन जैसे खिलाड़ी का होना वास्तव में बहुत अच्छा है। वह हमारे लिये, विशेषरूप से एक कप्तान के रूप में मेरे लिए, बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके (मुंबई इंडियंस) के सभी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक और पोलार्ड ने का प्रदर्शन असाधारण रहा। जब विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तब आप स्थिति को अपने पक्ष में नियंत्रित करना मुश्किल होता है। हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com