कितनी है फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
कितनी है फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनीSyed Dabeer Hussain - RE

फुटबॉल विश्वकप की सबसे कमजोर टीम को भी मिलेंगे टी20 चैंपियन से 6 गुना ज्यादा पैसे, जानिए कितनी है प्राइज मनी?

आपको बता दें कि फीफा ने वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी लगभग 3578 करोड़ रुपए रखी है. जबकि टी20 विश्वकप कुल प्राइज मनी लगभग 45 करोड़ रुपए थी।

राज एक्सप्रेस। 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। यह एक ऐसा आयोजन है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाह होती है। यह पहला मौका है, जब किसी अरब देश में इसका आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जो विश्वकप की ट्रॉफी उठाने के लिए आपस में भिड़ेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा? और हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्वकप के विजेता से यह कितनी ज्यादा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

टी20 विश्वकप और फीफा विश्वकप में बड़ा अंतर :

सबसे पहले आपको बता दें कि फीफा ने वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी लगभग 3578 करोड़ रुपए रखी है, जबकि टी20 विश्वकप कुल प्राइज मनी लगभग 45 करोड़ रुपए थी। यानी फुटबॉल वर्ल्डकप की प्राइज मनी टी20 विश्वकप की प्राइज मनी से 80 गुना अधिक है।

फिसड्डी टीम को टी20 चैंपियन से अधिक पैसा :

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली 16 टीमों को 73 करोड़ रूपए प्रति टीम दिए जाएंगे। जबकि हाल ही में हुए टी20 विश्वकप की विजेता टीम को महज 13 करोड़ रूपए ही दिए गए थे। ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सबसे फिसड्डी टीम को भी टी20 विश्वकप की विजेता टीम से 6 गुना अधिक पैसा मिलेगा।

अन्य टीमों की प्राइज मनी :

फीफा वर्ल्ड कप में 9वें नंबर से लेकर 16वें नंबर पर रहने वाली टीमों को 106 करोड़ रूपए प्रति टीम दिए जाएंगे। वहीं पांचवें नंबर से लेकर 8वें नंबर पर रहने वाली टीमों को प्रति टीम 138 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी जाएगी। फीफा वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 203 करोड़ रूपए जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 220 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को 244 करोड़ रूपए जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 342 करोड़ रूपए बतौर प्राइज मनी दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com