वेस्ट इंडीज ने बंग्लादेश को सात विकेट से हराया
वेस्ट इंडीज ने बंग्लादेश को सात विकेट से हरायाSocial Media

वेस्ट इंडीज ने बंग्लादेश को सात विकेट से हराया

वेस्ट इंडीज (West Indies) ने रविवार को पहले टेस्ट में 84 रन के न्यूनतम लक्ष्य को हासिल कर बंग्लादेश (Bangladesh) को सात विकेट से मात दी।

एंटीगा। जॉन कैम्पबेल (58) और जरमेन ब्लैकवुड (26) की 79 रन की साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज (West Indies) ने रविवार को पहले टेस्ट में 84 रन के न्यूनतम लक्ष्य को हासिल कर बंग्लादेश (Bangladesh) को सात विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज (West Indies) बंग्लादेश (Bangladesh) पर पूरी तरह हावी रही। कैरिबियाई टीम ने बंग्लादेश (Bangladesh) को पहली पारी में 103 रन पर समेट कर 265 रन जोड़े और 162 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में महमूदुल हसन (42), शाकिब अल हसन (63) और नूरुल हसन (64) के संघर्ष के बावजूद बंग्लादेश (Bangladesh) 245 रन बनाकर वेस्ट इंडीज को केवल 84 रन का लक्ष्य ही दे सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज (West Indies) ने खालिद अहमद की गेंदबाजी के आगे नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिये, हालांकि इसके बाद जॉन कैम्पबेल और जरमेन ब्लैकवुड ने पारी को संभाला और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी।

जॉन कैम्पबेल ने 67 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाये। उनके साथी जरमेन ब्लैकवुड ने 53 गेंदें खेलकर दो चौकों के साथ 26 रन बनाये। टीम में वापसी कर रहे केमार रोच को दो पारियों में सात विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co