इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू, वेस्टइंडीज क्रिकेटरों ने किया अभ्यास
इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू, वेस्टइंडीज क्रिकेटरों ने किया अभ्यासSocial Media

इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू, वेस्टइंडीज क्रिकेटरों ने किया अभ्यास

वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट की गतिविधियां थमी हुई थीं। इसी बीच इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज टीम ने अभ्यास की शुरुआत की है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट की गतिविधियां थमी हुई थीं। इसी बीच इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज ने अभ्यास की शुरुआत की है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करना है। वेस्टइंडीज टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है। सोमवार को अभ्यास की शुरुआत करते हुए कप्तान जेसन होल्डर समेत सभी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी नियमों का पालन कर अभ्यास किया है। सभी खिलाड़ियों द्वारा सरकार के आदेश और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल समिति के नियमों का पालन कर अभ्यास शुरू किया गया है।

मैदान में दर्शकों की अनुमति नहीं

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने से पहले वेस्टइंडीज टीम ने सोमवार को अभ्यास शुरू किया। वेस्टइंडीज टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब सीरीज को जुलाई में रखा गया है। महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा काफी हद तक संभव होगा। इस अभ्यास के दौरान दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं थी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने दी यह जानकारी

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि 28 मई को बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी आखिरी चरण में जारी है, यदि सब कुछ सही होता है तो इंग्लैंड दौरे को मंजूरी मिलेगी। जिसके बाद सीरीज के लिए टीम का चयन होगा। इस दौरे के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छी बात है कि खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है। वेस्टइंडीज टीम विस्डन ट्रॉफी पर फिर से जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 2-1 से मात दी थी।

आपको बता दें यह खेल जगत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर वापस दिखे, वैश्विक महामारी के चलते खेल गतिविधियां थमी हुई है, लेकिन वेस्टइंडीज में हुए अभ्यास ने उम्मीदें जगाई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com