भारत का क्रिकेट इतिहास.
भारत का क्रिकेट इतिहास.Social Media

जब वनडे में 11 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया था डेब्यू

"इंडियन टीम के कप्तान अजित वाडेकर के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया। टॉस से लेकर मैच के सभी पहलुओं पर चलिए फरमाते हैं गौर।"

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के खिलाफ खेला था मैच

  • नामचीन सितारों से लैस थी टीम

  • पहले टॉस में मिली थी भारत को हार

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट फैंस के जहन में अक्सर सवाल उठता है कि भारत का पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच कब खेला गया था? एक दिवसीय क्रिकेट मैच का पहला कप्तान कौन था? भारत ने यह मैच किसके साथ खेला था? इसमें टीम जीती थी या हारी थी? बगैरह, बगैरह....राज एक्सप्रेस विशेष में जानिए सारे सवालों के जवाब।

भारत का पहला वनडे :

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की विश्व कप प्रतियोगिता का दो बार चैंपियन बन चुके भारत ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 1974 में हेडिंग्ले-लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। साल 1974 में यह भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा था। जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 13 जुलाई को अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।

दमदार बल्लेबाजी :

भले ही भारत को अपने पहले एक दिवसीय मैच में हार मिली हो लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद से भी काफी बेहतर रहा। विशेष रूप से इंडियन टीम के कप्तान अजित वाडेकर के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया। टॉस से लेकर मैच के सभी पहलुओं पर चलिए फरमाते हैं गौर।

शुरुआत टॉस से :

भारतीय वनडे मैच हिस्ट्री की शुरुआत टॉस हारने के साथ शुरू हुई थी। जिसमें भारतीय कप्तान अजित वाडेकर को शुरुआत में ही टॉस के साथ हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के कप्तान माइकल डेनेस ने भारतीय इतिहास के पहले अधिकृत वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद क्षेत्र रक्षण का चुनाव किया।

पहली सलामी जोड़ी :

भारत के लिए वनडे में पहली सलामी जोड़ी सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक की रही। इन दोनों ओपनर्स ने भारतीय टीम की पारी की शुरुआत की। हालांकि दोनों की साझेदारी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और भारतीय टीम के कुल 44 रनों के योग पर सुधीर नाइक 18 रन बनाकर जेकमैन की गेंद पर पगबाधा करार दे दिये गए। सुनील गावस्कर भी 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। गावस्कर को अरनॉल्ड ने बोल्ड किया।

पटेल-वाडेकर :

मध्यक्रम के बल्लेबाज ब्रजेश पटेल ने 78 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ साहसिक पारी खेली जबकि भारतीय कप्तान अजित वाडेकर ने 82 गेंदों पर 67 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके अलावा फारुख इंजीनियर ने 32 रन बनाए। मजबूत समझी जाने वाली इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर एक तरह से उस समय के सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त कर दिया था। मैच में सर्वाधिक सिक्सर लगाने का श्रेय ब्रजेश पटेल के नाम रहा जिन्होंने अपनी पारी में 2 बार छक्के जमाए।

इंग्लैंड को लक्ष्य :

प्रत्येक पारी में निर्धारित कुल 55-55 ओवर्स के मैच में भारतीय टीम 53.5 ओवर्स में 265 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस ओल्ड ने 3 जबकि जीजी अरनॉल्ड, आरडी जेकमैन, आर वूल्मर के खाते में 2-2 विकेट आए।

इंग्लिश बल्लेबाजी :

भारत के 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य पार कर लिया जबकि पारी में उसके खाते की 23 गेंदें अभी बाकी थीं। इंग्लैंड की ओर से जे. ऐडरिच ने 97 गेंदों पर 90 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ए. ग्रेग ने 40 जबकि फ्लेचर ने 39 और डेविड लॉयड ने 34 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने 51.1 ओवर्स में 266 रन बनाकर इतिहास रचा जबकि उसके चार बल्लेबाज मैदान में उतरना बाकी थे।

भारतीय गेंदबाजी :

भारत की ओर से एकनाथ सोलकर और बिसन सिंह बेदी को 2-2 विकेट मिले। मदनलाल और वेंकटराघवन को एक-एक विकेट मिला। सोलकर ने गेंदबाजी के दौरान 11 ओवर में 1 ओवर मेडन फेंकते हुए मात्र 31 रन खर्च किये। भारतीय क्रिकेट इतिहास के फर्स्ट वनडे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब इंग्लैंड के बल्लेबाज जेएच ऐडरिच को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्रदान किया गया। आपको ज्ञात हो ऐडरिच को वेंकटराघवन की गेंद पर बेदी ने कैच आउट किया था।

इनका पदार्पण :

सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, अजित वाडेकर (कप्तान), गुंडप्पा विश्वनाथ, फारुख इंजीनियर, ब्रजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिसन सिंह बेदी। रॉबिन जेकमैन (बारहवां खिलाड़ी)।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com