कौन हैं भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर की होड़ में सबसे आगे

भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर की कुर्सी खाली होने के बाद इस रेस में कई बड़े नाम शामिल हो रहे हैं, कौन हैं होड़ में सबसे आगे..
कौन हैं भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर की होड़ में सबसे आगे
कौन हैं भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर की होड़ में सबसे आगे Ankit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर की कुर्सी खाली होने के बाद इस रेस में कई बड़े नाम शामिल हो रहे हैं। भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी इसमें शामिल हैं। लेकिन भारतीय टीम की चयन समिति के अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे जो नाम चल रहा है वह भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) का है। 42 वर्षीय आगरकर चयन समिति के अध्यक्ष बनने की होड़ में सबसे आगे हैं, वह मुंबई के सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बीसीसीआई ने आवेदन की तारीख रखी थी 24 जनवरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पद के आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2020 रखी थी, जिसके लिए कई पूर्व दिग्गज और अन्य लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे बड़े नाम अजीत आगरकर(Ajit Agarkar), वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad), लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) के हैं।

अजीत आगरकर का नाम क्यों है आगे

अजीत आगरकर ने अपने वनडे करियर में 288 विकेट लिये हैं, उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं। उन्होंने कुल 349 विकेट अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम के लिए हैं। अजीत आगरकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय भी हैं। उनके इस अनुभव के आधार पर हो सकता है कि, वह अध्यक्ष बनें।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीय सूत्रों से बताया कि, अजीत आगरकर का अध्यक्ष पद की होड़ में शामिल होना बड़ी बात है, उन्होंने काफी सोच समझकर यह आवेदन भेजा होगा। अगर किसी को लगता है कि, लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन का चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय है तो इन्हें, उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा, अब देखना यह है कि आने वाले समय में किसे चयनकर्ता चुना जाएगा।

चयनकर्ता बनने की होड़ में शामिल होने के लिए इन नामों ने किया है आवेदन-

अजीत आगरकर के साथ-साथ इस लिस्ट में वेंकटेश प्रसाद, चेतन शर्मा, नयन मोंगिया, लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन, राजेश चौहान, अमय खुरासिया, ज्ञानेंद्र पांडे और प्रीतम गंधे भी शामिल हैं।

इन सभी नामों में से जो चयनकर्ता बन सकते हैं, उस होड़ में सबसे आगे अजीत आगरकर हैं, उनके साथ ही लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन और वेंकटेश प्रसाद पर भी काफी चर्चा में हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com