ऋषभ पंत के बाद अब कौन होगा टेस्ट मैच में शामिल
ऋषभ पंत के बाद अब कौन होगा टेस्ट मैच में शामिलPriyanka Yadav - RE

ऋषभ पंत के बाद अब कौन होगा टेस्ट मैच में शामिल

दक्षिण अफ्रीका से तीसरा टी20 हारने के बाद टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सुर्खियों में है। इस खिलाड़ी से मैच के पहले काफी उम्मीदें जताई जा रही थी कि, इस सीरीज में खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन साबित होगा।

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका से तीसरा टी20 हारने के बाद टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सुर्खियों में है इस खिलाड़ी से मैच से पहले काफी उम्मीदें जताई जा रही थी कि, इस सीरीज में खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन साबित होगा। हम बात कर रहे है भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की जिन पर सब की नजर टिकी हुई थी। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर चर्चा जारी है। जब वह पूरे रंग में होते हैं तो उन्हें देखना सुखद होता है। लेकिन उनका शॉट सिलेक्शन चर्चा का विषय है।

क्रिकेट समीक्षकों और फैंस के बीच पंत का फॉर्म का चर्चा विषय

भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट फैंस को भी पूरा यक़ीन था कि, इस समय ऋषभ पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उनकी लगातार नाकामी भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का कारण बनी हुई है, फैंस और क्रिकेट समीक्षकों सभी को यही उम्मीद थी कि, ऋषभ पंत अपने बीते खराब फॉर्म को इस सीरीज में बदल कर रख देंगे, लेकिन इस मौके को वह बदल नहीं पाए क्योंकि जिस तरह से तीसरे T20 मैच में शीर्ष बल्लेबाज आउट हो गए थे उस के बाद ऋषभ पंत के पास बेहतरीन मौका था कि वो खुद को साबित करे, लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत 20 गेंदों में19 रन बना कर आउट हो गए।

आखिर क्यों परेशान हैं पंत, टूट पड़ा है आलोचनाओं का पहाड़

टीम में पंत और साहा के रूप में चुने गए हैं 2 विकेटकीपर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है इसके आलावा ऋषभ पंत को एक बार फिर टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है दूसरी तरफ टीम में जगह बचने के वाबजूद ऋषभ पंत अंतिम एकादश में अपना स्थान अधिक अनुभवी सक्षम रिद्धिमान साहा को गवां सकते है। T-20 मैच में ऋषभ पंत को तो मौका दिया गया था, जिस पर वह खरे नहीं उतरे अब इस प्रदर्शन को देखते हुए क्या ऋषभ पंत को टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए या फिर रिद्धिमान साहा को टीम में खिलाना चाहिए, देखते हैं क्या होता है।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज कार्यक्रम

मैच कब कहां

  • पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम

  • दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर जेएससीए स्टेडियम, रांची

  • तीसरा मैच 19 से 23 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co