शिवम दुबे-संजू सैमसन चर्चा में क्यों हैं?

भारतीय टीम में चुने गए ऑलराउंडर शिवम दुबे और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उनकी प्रतिभा का ईनाम किन वजहों से मिला? विश्लेषण में जानें विस्तार से-
शिवम दुबे-संजू सैमसन
शिवम दुबे-संजू सैमसनSocial Media

हाइलाइट्स :

  • कैसे चमकी दोनों की किस्मत

  • ऐसे मिला दोनों को प्रतिभा का ईनाम

  • विकेट भी ले चुका है विकेटकीपर बल्लेबाज

  • अलहदा है ऑलराउंडर शिवम दुबे का ताबड़तोड़ अंदाज

राज एक्सप्रेस। इसे दादा का प्रताप कहें या फिर खिलाड़ियों की किस्मत। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही गर्दा उड़ी और होनहार बिरवानों को उनकी असल जगह मिल पाई। दौरे पर टी20, टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने भारत आ रहे मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चुने गए दो चेहरे शिवम दुबे और संजू सैमसन के बारे में जानें हमारे साथ-

नया ऑल राउंडर-

बीसीसीआई की अधिकृत घोषणा के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि यदि मौका मिला तो शिवम दुबे के पास बतौर ऑल राउंडर पदार्पण करने का अच्छा अवसर होगा। शिवम को ये चांस अनफिट चल रहे ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की जगह मिला है।

संजू को पंत से चुनौती-

इसी तरह लंबे समय से मौका तलाश रहे संजू सैमसन को अपनी पूरी प्रतिभा झोंकनी होगी। उनको बांग्लादेश टीम के अलावा ऋषभ पंत से भी चुनौती मिलेगी, जिन्हें टीम प्रबंधन आंख बंद कर अति प्रतिभाशाली मान चुका है। कहना गलत नहीं होगा शिवम-संजू टीम में उनकी काबलियत के कारण हैं।

दोनों के करियर पर नज़र-

शिवम दुबे-

26 साल के हरफनमौला क्रिकेटर ने मुंबई की ओर से क्रिकेट की शुरूआत की। बड़ी टीमों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्रभावी प्रदर्शन किया है। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ऑल राउंडर शिवम दुबे ने प्रथम श्रेणी से लेकर टी20 फॉरमेट के मैचों में इंटर नेशनल लेवल क्रिकेटर्स के बीच अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

शिवम दुबे
शिवम दुबेSocial Media

शिवम का बैटिंग-फील्डिंग एवरेज-

प्रथम श्रेणी के 16 मैचों की 25 पारी में 4 बार नाबाद रहकर 1012 रन बनाए जिसमें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन 114 रहा। यह रन उन्होंने 48.19 की एवरेज से 1509 गेंदों का सामना कर 67.06 की स्ट्राइक रेट से बनाए। शिवम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 सैंचुरी, 7 फिफ्टी, 99 चौके, 39 छक्के मारकर 6 कैच पकड़े हैं। लिस्ट ए के 35 मैचों की 23 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 118 सर्वोच्च के साथ 43.85 के एवरेज से 614 रन बनाए हैं। शिवम के नाम एक शतक और एक फिफ्टी, 29 चौके, 41 छक्के और 12 कैच दर्ज हैं।

टी-20 में 19 मैचों की 18 पारियों में 170 गेंदों का सामना किया और 5 बार नाबाद रहते हुए कुल 242 रन जोड़े। इसमें सर्वोच्च 37 रन और एवरेज 18.61 है। टी20 में शिवम ने 16 चौक और 14 छक्के मारे हैं। 5 कैच भी उनके नाम हैं।

बतौर राइट हैंड गेंदबाज शिवम-

प्रथम श्रेणी के 16 मैचों की 27 पारियों में 2073 गेंदों पर 971 रन देकर और 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बेस्ट बॉलिंग इन इनिंग (BBI) 84 रन पर 7 विकेट है। कुल 2.81 की इकोनॉमी और 24.27 के एवरेज से गेंदबाजी की है। दो बार पांच या अधिक विकेट झटके हैं।

लिस्ट A में 35 मैच खेलकर 33 पारियों में 1315 गेंदों पर 1105 दिए और 21 रनों पर 3 विकेट सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कुल 34 विकेट अपने नाम किए।

टी-20 में 19 मैचों की 17 पारियों में 228 गेंदों पर 330 रनों पर 27 रनों पर 3 विकेट के साथ कुल 14 विकेट ही ले पाए हैं। लगभग 8.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी के कारण फटाफट फॉरमेट में महंगे साबित हुए।

प्रथम श्रेणी पदार्पण नागपुर में 7-10 दिसंबर 2017 को खेले गए रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई बनाम कर्नाटक मैच में किया। कुल 32 मिनट की पहली पारी में 31 गेंदों पर 7 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्ला चला, जिसमें लगभग दो घंटों की 91 गेंदों की पारी में 7 चौके 4 छक्कों के सहारे 71 रन मारे।

टी-20 पदार्पण मुंबई में खेले गए बडौदा और मुंबई मैच में 18 जनवरी 2016 को किया। अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला।

अंतिम प्रथम श्रेणी मैच 17-20 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ खेला जिसमें प्रदर्शन से चमकी उनकी किस्मत। मैसूर में पहली पारी में 80.95 की स्ट्राइक रेट से 84 गेंदों पर 68 रन 10 चौकों और 1 छक्के के सहारे बनाए। 8 ओवर्स में 4.5 की इकोनॉमी से 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में प्रदर्शन का मौका नहीं मिल पाया।

संजू सैमसन
संजू सैमसनSocial Media

इसी तरह शांत नजर आने वाले तेज तर्राट बल्लेबाज संजू सैमसन से भी क्रिकेट फैंस को आस रहेगी।

संजू सैमसन-

24 वर्षीय सैमसन भारत, दिल्ली डेयरडेविल्स, इंडिया अंडर 19 केरला, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत की ओर से एकमात्र टी20 मैच जिम्बॉवे के खिलाफ हरारे में जुलाई 2015 में खेला। जिसमें 24 गेंद खेलकर 19 रन बनाए लेकिन विकेट कीपिंग-बॉलिंग का मौका नहीं मिला।

प्रथम श्रेणी के 53 मैचों की 87 पारियों में 7 बार नाबाद रहकर 2945 रन बनाए इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 211 रन रहा। यह रन सैमसन ने 36.81 के एवरेज से 5300 गेंदों का सामना कर बनाए। संजू के नाम इस क्लास में 9 सैंचुरी 11 हाफ सैंचुरी दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 340 चौके और 65 छक्के मारे हैं। संजू प्रथम श्रेणी में 71 कैच पकड़ कर 7 बल्लेबाजों को स्टंपिंग आउट कर चुके हैं।

टी-20 करियर की बात करें, तो संजू सैमसन ने 142 मैचों की 136 पारियों में 14 बार नाबाद रहकर 2651 गेंदों का सामना करते हुए 3353 रन बनाए हैं। टी20 में सैमसन का सर्वाधिक सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन नाबाद 102 रन है। कुल 2 शतक 20 हाफ सैंचुरी 262 चौके और 134 छक्के जमाए हैं। विकेट के पीछे 73 कैच लपककर 10 स्टंपिंग की हैं।

यह विकेट कीपर बल्लेबाज प्रथम श्रेणी टी-20 में एक बार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में मात्र 3 गेंदों में ही एक विकेट अपने नाम कर चुका है।

ऐसे चमकी किस्मत-

गोवा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेली गई करियर बेस्ट 212 रनों की पारी विजय हजारे ट्रॉफी का व्यक्तिगत उच्च स्कोर भी हो गया। इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में फास्टेस्ट डबल सैंचुरी का रिकॉर्ड भी संजू के नाम हो गया है। सैमसन ने मात्र 125 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 200 रन ठोक डाले। अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के मारे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में चुने गए नए और टैलेंटेड क्रिकेटर्स के कारण नई प्रतिभाशाली पीढ़ी को मौका मिलने के भी दिन लौटने वाले हैं। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली की प्रतिबद्धताओं और उनके अध्यक्ष बनने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम सिलेक्शन को देखकर तो यह संदेश स्पष्ट नज़र आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co