दृष्टिबाधित क्रिकेटरो को मान्यता देने पर विचार करेंगे:अनुराग ठाकुर
दृष्टिबाधित क्रिकेटरो को मान्यता देने पर विचार करेंगे:अनुराग ठाकुरSocial Media

दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को मान्यता देने पर विचार करेंगे : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने तीसरा दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए सोमवार को कहा कि वह दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें मान्यता देने पर विचार करेंगे।

नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीसरा दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए सोमवार को कहा कि वह दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें मान्यता देने पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय दृष्टिबाधित टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने सम्मानित होने के बाद कहा कि तीन टी20 विश्व कप जीतने के बाद भी टीम के कई खिलाड़ी आर्थिक संकट से घिरे रहते हैं। रेड्डी ने कहा, “तीन विश्व कप जीतने के बाद भी कई खिलाड़ी आर्थिक संकट से घिरे रहते हैं। मैं ऐसे खिलाड़ियों को जानता हूं जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण खेल को छोड़ रहे हैं। इस टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो कुल पांच विश्व कप जीत चुके हैं, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तरह खेल रत्न या अर्जुन अवार्ड जैसे पुरस्कारों से नहीं नवाजा जाता। हम आपसे (अनुराग ठाकुर) अनुरोध करते हैं कि हमें मान्यता दी जाए।”

ठाकुर ने रेड्डी की बात को संज्ञान में लेते हुए कहा, “मैं हमेशा भारतीय दृष्टिबाधित टीम के प्रयासों की सराहना करता हूं और प्रयास करता हूं कि किसी ना किसी रूप में इनकी सहायता कर सकूं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम दृष्टिबाधित संघ और खिलाड़ियों की मांगें और सुझावों पर विचार करें, क्योंकि खेलों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। साल 2012, 2017 और 2022 में आपने अपना खेल नहीं रुकने दिया और लगातार तीन विश्व कप जीते। आप अपनी रफ्तार को जारी रखें और चौथा टी20 विश्व कप भी घर लेकर आएं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co