बिना दर्शकों के होगा IPL? विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर रोक

सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वीजा प्रतिबंधों का आदेश दे दिया है। आईपीएल 2020 होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है ...
बिना दर्शकों के होगा IPL? विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर भी संशय
बिना दर्शकों के होगा IPL? विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर भी संशयSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल 2020 होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वीजा प्रतिबंधों का आदेश दे दिया है। विदेशी खिलाड़ी की भागीदारी आईपीएल में 15 अप्रैल तक नहीं होगी। बीसीसीआई द्वारा कहा गया कि, वह स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं, आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है, इस 13वें संस्करण में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

विदेशी वीजा पर प्रतिबंध

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में 15 अप्रैल तक नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा जानकारी के मुताबिक आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा की श्रेणी में भारत आते हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार 15 अप्रैल तक अब वह भारत नहीं आ सकते।

देश में कोरोनावायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। राजनायिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हल्की छूट प्रदान की गई है।

सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 15 अप्रैल तक राजनायिक और रोजगार जैसे कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा विदेशी वीजा पर प्रतिबंध के साथ नहीं एडवाइजरी जारी की गई है, जबकि बीसीसीआई अगले 2 दिन के इंतजार के बाद कोई भी फैसला सुनाएगा।

बीसीसीआई द्वारा एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि, कृपया हमें 2 दिन का वक्त दें, फिलहाल आप को ठोस जानकारी देना उचित नहीं है, भारत में कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके कारण वैश्विक स्तर पर 4000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं।

आगामी आईपीएल पर 14 मार्च को मुंबई में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला होगा।

महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया था यह बयान

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा कहा गया था कि, आईपीएल को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही बड़े विकल्प है, आईपीएल मैच को स्थगित करें या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक ही सीमित रखा जाए।

अगर ऐसा होता है तो विज्ञापन के पैसों को खोने से बचाए जा सकेंगे, क्योंकि मैच का बीमा किया जाता है जिसका पूर्ण अर्थ यही है कि बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ही अपने निवेश का बड़ा हिस्सा बचा सकेंगे।

सरकार द्वारा राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र /अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल 2020 तक निलंबित हैं, यह प्रक्रिया 13 मार्च 2020 को 12:00 बजे से लागू होगी।

विदेशी खिलाड़ियों के आने पर भी स्थिति साफ नहीं

इस आईपीएल में करीब 60 विदेशी खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं, जो कि भारत आकर क्रिकेट खेलेंगे, बीसीसीआई ने इस पर कहा कि, अब तक स्थिति साफ नहीं है कि इन खिलाड़ियों को वीजा रद्द हुआ है। साथ ही गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका पर सुनवाई की प्रक्रिया होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com