क्या सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण फिर सीएसी में लौटेंगे

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सीएसी (CAC) क्रिकेट सलाहकार समिति में वापस लौट सकते हैं।
क्या सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण फिर सीएसी में लौटेंगे
क्या सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण फिर सीएसी में लौटेंगेSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सीएसी में वापस लौट सकते हैं। उनकी क्रिकेट सलाहकार समिति में वापसी की अटकलें सामने आ रही हैं। इस समिति का गठन आज होने वाला है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सचिन तेंदुलकर और लक्ष्मण सीएसी में वापसी करेंगे। हितों के टकराव के आरोपों के बाद दोनों दिग्गजों ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सीएसी में अपने कार्य से किनारा कर लिया था। उस समय सौरव गांगुली को भारतीय टीम के लिए कोच चुनने की जिम्मेदारी मिली थी।

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि, सीएसी (CAC) में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की वापसी तय है, गांगुली के नेतृत्व में शनिवार को वार्षिक बैठक (एजीएम) होने वाली है। एपेक्स काउंसलिंग की बैठक भी होना है। सूत्रों की मानें तो समिति का गठन एपेक्स काउंसिल की बैठक में होना है, सीएसी चयन समिति से भी बात करेगी। बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन के समक्ष हितों के टकराव की शिकायत पर तीनों दिग्गजों पर सवाल खड़े होने लगे थे, जिसके चलते हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

सौरव गांगुली ने दिया धोनी के सन्यास को लेकर बयान

सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास को लेकर कहा है कि, अभी इसमें वक्त लगेगा और कुछ महीनों में सारी चीजें साफ हो जाएंगी, लेकिन कुछ बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कही जा सकती। उन्होंने आगे कहा, ''बीसीसीआई, चयन समिति और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पारदर्शिता है। जब आप ऐसे बड़े दिग्गज की बात करें तो कुछ बातें गोपनीय रखनी पड़ती हैं। सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी किस मुकाम पर खड़े हैं"।

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी सभी से यह कहा था कि, आईपीएल तक का इंतजार करें तभी महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चीजें साफ हो सकती हैं।

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी से भी जब उनके सन्यास को लेकर सवाल किया गया था तो, उन्होंने कहा था कि “जनवरी तक कुछ मत पूछो”।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co