स्टीवन स्मिथ को कप्तानी दिलाने में करूंगा सहयोग : टिम पेन

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को बहुत कम कप्तानी दी गई थी, इसलिए वह उन्हें फिर से कप्तानी दिलाने में सहयोग करेंगे।
स्टीवन स्मिथ को कप्तानी दिलाने में करूंगा सहयोग : टिम पेन
स्टीवन स्मिथ को कप्तानी दिलाने में करूंगा सहयोग : टिम पेनSocial Media

राज एक्सप्रेस। आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को बहुत कम कप्तानी दी गई थी, इसलिए वह उन्हें फिर से कप्तानी दिलाने में सहयोग करेंगे। पेन ने तर्क दिया है कि 2014 और 2015 में जब पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभाली थी, तब वह बहुत अपरिपक्व थे। उल्लेखनीय है कि पेन शुरू से ही इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि क्या वह 2019 के एशेज के अंत तक कप्तान के रूप में बने रहेंगे या नहीं। पिछले दो वर्षाें से उन्होंने लगातार इस विषय पर तर्क-वितर्क किया है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भविष्य में किसी भी तरह की अटकलों को समाप्त करने का प्रयास करते हुए यह दावा किया था कि चयनकर्ता इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे हैं।

पेन ने एक बयान में कहा, मैंने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन जब मैं स्मिथ की कप्तानी में खेला था तो वह शानदार थे। चतुराई से यकीनन वह उतने ही अच्छा हैं जितना आप समझते हैं। वह शायद कुछ-कुछ मेरे जैसे हैं जब मैंने तस्मानिया में अपनी कप्तानी का सफर शुरू किया था। वह बहुत छोटी उम्र में ही एक बहुत बड़ी भूमिका में आ गए थे और शायद वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन जब मैं आया वह उस भूमिका में आगे बढ़ रहे थे और बेहतर से और बेहतर हो रहे थे। फिर जाहिर तौर पर दक्षिण अफ्रीका के इवेंट हुए और वह आगे कप्तानी जारी नहीं रख पाए, लेकिन हां मैं उन्हें फिर से कप्तानी दिलाने में सहयोग करूंगा। मेरे अनुभव में जो इंसान बहुत ज्यादा चाहता है शायद वह सबसे अच्छा विकल्प नहीं है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com