विलियमसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड ने 519 रन पर पारी घोषित की

कप्तान केन विलियमसन (251) के शानदार दोहरे शतक तथा काइल जैमिसन (नाबाद 51) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी।
विलियमसन का दोहरा शतक
विलियमसन का दोहरा शतकSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान केन विलियमसन (251) के शानदार दोहरे शतक तथा काइल जैमिसन (नाबाद 51) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी।

न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन ने 412 गेंदों में 34 चौकों और दो छक्कों की मदद से 251 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज़ की टीम ने बिना विकेट खोए 49 रन बनाए और क्रैग ब्रेथवेट (नाबाद 20) तथा जॉन कैंपबेल (नाबाद 22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर विलियमसन ने 97 और रॉस टेलर ने 31 रन से आगे अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन शेलडन गेब्रियल ने टेलर को जल्द ही आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। टेलर ने 68 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी हालांकि बीच में लड़खड़ा गयी और उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन विलियमसन एक छोर से पारी को संभाले रहे तथा उनका साथ जैमिसन ने बखूबी दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई। विलियमसन का विकेट अलजारी जोसेफ ने लिया औऱ उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही न्यूजीलैंड ने पारी घोषित कर दी।

न्यूजीलैंड की पारी में टॉम लाथम ने 86, टॉम ब्लंडेल ने 14, हेनरी निकोल्स ने सात और विल यंग ने पांच रन बनाए जबकि जैमिसन ने 64 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद ने नाबाद 51 और टिम साउथी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

विंडीज़ की ओर से केमार रोच ने 30 ओवर में 114 रन देकर तीन विकेट, गेब्रियल ने 25 ओवर में 89 रन देकर तीन विकेट और जोसेफ ने 31 ओवर में 99 रन देकर एक विकेट लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com