भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे विलियम्सन, साउदी को कप्तानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी टीम की कप्तानी संभालेंगे।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे विलियम्सन, साउदी को कप्तानी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे विलियम्सन, साउदी को कप्तानीSocial Media

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कि विलियम्सन टी-20 सीरीज के बाद होने वाली टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी टीम की कप्तानी संभालेंगे।

हाल ही में संपन्न टी-20 विश्व कप 2021 में उप विजेता रही न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को जयपुर पहुंची है, जहां बुधवार को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 25 से 29 नवंबर और तीन से सात दिसंबर के बीच दो टेस्ट मैच क्रमश: कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, '' टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार और शेष दो क्रमश: शुक्रवार और रविवार को जयपुर में खेले जाएंगे, लेकिन विलियम्सन ने टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट विशेषज्ञ समूह में शामिल होने का निर्णय लिया है जो जयपुर में पहले से ही प्रशिक्षण कर रहा है।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी खुलासा किया है कि काइल जैमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर दोनों सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि लॉकी फर्ग्युसन, जो दाएं पैर में पिंडली की चोट के कारण टी-20 विश्व कप में खेलने से चूक गए थे, ने अच्छी प्रगति की है और उनके टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com