Wimbledon : जोकोविच 21वां, किर्गियोस तलाशेंगे पहला ग्रैंड स्लैम

छह बार के विंबलडन विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपना सातवां खिताब जीतने के लिये ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का सामना करेंगे, जबकि किर्गियोस अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिये दावेदारी पेश करेंगे।
Wimbledon : जोकोविच 21वां, किर्गियोस तलाशेंगे पहला ग्रैंड स्लैम
Wimbledon : जोकोविच 21वां, किर्गियोस तलाशेंगे पहला ग्रैंड स्लैमSocial Media

लंदन। छह बार के विंबलडन विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपना सातवां खिताब जीतने के लिये रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का सामना करेंगे, जबकि किर्गियोस अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिये दावेदारी पेश करेंगे। अपना 21वां ग्रैंड स्लैम तलाश रहे जोकोविच ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी थी, जबकि राफेल नडाल के चोटिल होने के कारण किर्गियोस को सेमीफाइनल में वॉकओवर मिल गया और वह अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गए।

अब फाइनल मैच में जोकोविच और किर्गियोस पहली बार विंबलडन में एक दूसरे का सामना करेंगे। इससे पहले भी किर्गियोस और जोकोविच दो बार आमने-सामने आये हैं और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दोनों बार बाजी मारी है, हालांकि विंबलडन में 95 मैच खेलकर 85 जीत चुके जोकोविच का अनुभव उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है।

जोकोविच ने फाइनल में किर्गियोस से मिलने के बारे में कहा, एक बात तो पक्की है, कि दोनों तरफ से भावनाओं की लहर चलने वाली है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल है। वह बेहद उत्साहित हैं और उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है। वह इतनी आजादी के साथ खेल रहे हैं, उनके शॉट्स में बहुत ताकत है। हम कुछ समय से आमने-सामने नहीं आये हैं। मैं उनके खिलाफ एक सेट भी नहीं जीता हूं। उम्मीद है इस बार नतीजे अलग होंगे। उन्होंने कहा, यह विम्बलडन में मेरा एक और फाइनल है, वह टूर्नामेंट जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं। उम्मीद है कि मेरा अनुभव मेरे पक्ष में काम करेगा।

विंबलडन में लगातार 27 मैच जीत चुके है जोकोविच :

जोकोविच अब विंबलडन में लगातार 27 मैच जीत चुके हैं। नौवीं सीड नोरी को हराकर वह अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गये और रोजर फेडरर (31) के सर्वाधिक फाइनल खेलने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। सर्बियाई खिलाड़ी अब 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर अपने धुर प्रतिद्वंद्वी नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड के करीब पहुंचना चाहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com