Women Premier League Auction Top 5 Players
Women Premier League Auction Top 5 PlayersSyed Dabeer Hussain - RE

Women Premier League Auction : जानिए पांच सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में

भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना वुमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं।

राज एक्सप्रेस। सोमवार को मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस ऑक्शन वुमेंस प्रीमियर लीग की सभी पांच टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर पैसा खर्च किया। इस ऑक्शन में कुल 448 महिला खिलाड़ी शामिल हुई थीं, जिनमें से 87 खिलाड़ियों को पांच टीमों ने खरीदा। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांचों टीमों ने कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए है। तो चलिए जानते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन की पांच सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में।

स्मृति मंधाना :

भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना वुमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा। स्मृति मंधाना ने अब तक 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.32 की अच्छी औसत से 2651 रन बनाए हैं। इस दौरान मंधाना ने 20 अर्धशतक भी बनाए।

एशले गार्डनर :

ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा। मध्यक्रम की आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ-ब्रेक गेंदबाज एशले गार्डनर ने टी20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया। इन दिनों चल रहे टी-20 विश्वकप के एक मैच में एशले गार्डनर ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। गार्डनर ने अब तक 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.72 की अच्छी औसत से 1069 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 48 विकेट लिए हैं।

नताली साइवर :

50 लाख रूपए के बेस प्राइस वाली इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली साइवर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा। साइवर ने अब तक 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.62 की औसत के साथ 1,999 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार अर्धशतकीय पारी भी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में नताली साइवर ने 78 विकेट अपने नाम किए हैं।

दीप्ति शर्मा :

भारत की शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा। इस समय दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 विश्व कप में खेल रही दीप्ति शर्मा ने अब तक 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.11 की औसत के साथ 914 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए।

जेमिमा रोड्रिग्स :

इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा। जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.71 की औसत के साथ 1628 रन बनाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com