37 साल पहले आज ही भारत बना था विश्व कप विजेता, जानें एक अनोखा किस्सा

आज ही का दिन था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की ताबड़तोड़ टीम को विश्व कप 1983 फाइनल के मुकाबले में पटखनी दी थी।
37 साल पहले आज ही भारत बना था विश्व कप विजेता,जाने एक अनोखा किस्सा
37 साल पहले आज ही भारत बना था विश्व कप विजेता,जाने एक अनोखा किस्साSocial Media

राज एक्सप्रेस। समय के पहियों को 37 साल पीछे घुमा दिया जाए तो आज ही का दिन था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की ताबड़तोड़ टीम को विश्व कप फाइनल के मुकाबले में पटखनी दी थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। यह मैच जीतकर भारत ने इतिहास रचा और पहली बार विश्व विजेता बना। पूरे विश्व कप आयोजन में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीतकर लौटेगी, भारत ने पूरे आयोजन में बड़ी से बड़ी टीम को हराया था।

इस तरह जीता था भारत

भारत को इस विश्व कप 1983 आयोजन में काफी कम आंका जा रहा था। भारतीय टीम ने पिछले दो आयोजनों में काफी खराब प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी भारत का प्रदर्शन खराब रहा था, भारत ने केवल 183 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज की टीम काफी ताबड़तोड़ खेल रही थी। किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा था कि भारत यह आयोजन पर फ़तह पा लेगा, लेकिन भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 140 रनों पर समेट दिया था।

पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने कपिल को लेकर बताया यह किस्सा

एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने कपिल देव को लेकर खुलासा किया कि किस तरह कपिल देव ने टीम को आगे बढ़ाया और जीत दिलाई, श्रीकांत ने बताया कि वेस्टइंडीज की बैटिंग काफी मजबूत थी, वह आसानी से 183 रन बना सकते थे, लेकिन कपिल ने हमें कहा कि हम 183 रनों पर ऑलआउट हो गए हैं और हम इस लक्ष्य को उन्हें आसानी से पाने नहीं देंगे।

कमजोर टीम ने बनाया था विश्व कप पर कब्जा

श्रीकांत ने आगे की बातचीत में कहा यह भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण पल था। ऐसे समय में जब वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य टीमों का क्रिकेट में दबदबा था। ऐसे में भारत ने, जो एक कमजोर टीम थी, उसने इतिहास बनाया।

आपको बता दें कि भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप खिताब हासिल किया था। जिसके 28 साल बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फिर से भारत ने विश्व कप जीता था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com